
डेस्क: कुछ लोगों के लिए उम्र (Age) महज एक नंबर होता है. वो किसी भी उम्र में अपने सपनों को जी सकते हैं, मौज-मस्ती कर सकते हैं. अब केरल (Kerala) की रहने वाली 71 साल की एक महिला (Women) को ही देख लीजिए, जो वायरल है. उसने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्काईडाइविंग (Skydiving) करके अनोखा रिकॉर्ड (Unique Record) बना दिया है. अब वह 13000 फीट पर स्काईडाइविंग करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई है. इस बुजुर्ग महिला ने ये सपना सालों से अपने मन में सजा रखा था, जो अब जाकर पूरा हुआ. महिला का नाम लीला जोस (Leela Jose) है. वह इडुक्की जिले के कोन्नाथडी की रहने वाली हैं. उन्होंने ये साबित कर दिया कि रोमांचक सफर पर जाने के लिए कोई निश्चित उम्र नहीं होती.
रिपोर्ट के मुताबिक, लीला जब अपने शहर के ऊपर आसमान में हवाई जहाजों को उड़ते देखती थीं तो उनके भी मन में होती था कि काश वो भी ऐसे ही आसमान में उड़ सकतीं. उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाली हमउम्र महिलाओं से ऐसे ही कहा था कि स्काईडाइविंग करना कितना मजेदार होता है, वो भी करना चाहती हैं. बस फिर क्या था, महिलाओं ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. हालांकि लीला ने उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपने सपनों को जिंदा रखा.
लीला ने पिछले महीने ही दुबई की यात्रा की थी. वह अपने बेटे के यहां गईं थीं, जो दुबई में सिविल इंजीनियर के रूप में काम करता है. इस दौरान उन्हें अपने सपने को पूरा करने का मौका मिला. उन्होंने अपने बेटे से स्काईडाइविंग करने की अपनी इच्छा बताई, लेकिन शुरुआत में बेटे को लगा कि वो मजाक कर रही हैं. लीला ने बताया कि उनके बेटे को लगा कि वो तो अब बूढ़ी हो गई हैं, लेकिन जब उन्हें ये अहसास हुआ कि वो इस मामले में सीरियस हैं, तो बेटे ने भी उनकी इच्छाओं का सम्मान किया और मां को स्काईडाइविंग कराने का फैसला किया.
बेटे अनीश ने दुबई की एक स्काईडाइविंग टीम के साथ टेंडम जंप बुक किया, जो खुद इस बात से हैरान थे कि एक 71 साल की महिला को उन्हें स्काईडाइविंग करवानी है. अनीश ने उड़ान, प्रशिक्षक और वीडियोग्राफी पर करीब 2 लाख रुपये खर्च किए और मां को एक कभी न भूलने वाला यादगार पल दे दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved