img-fluid

दहेज मामले में उदयपुर कोर्ट में पेश होना होगा हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र और उनके परिवार को

December 15, 2022


जयपुर । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (Late Virbhadra Singh) के पुत्र (Son) विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और उनके परिवार (And His Family) को दहेज मामले में (In Dowry Case) 13 जनवरी को (On January 13) उदयपुर कोर्ट में (In Udaipur Court) पेश होना होगा (Will have to Appear) ।


राजस्थान की रहने वाली उनकी पत्नी सुदर्शना ने पति समेत पूरे परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हिमाचल में कांग्रेस विधायक और शिमला शाही परिवार के सदस्य विक्रमादित्य को सुदर्शना चुंडावत द्वारा दायर मामले में उदयपुर अदालत ने तलब किया है। घरेलू हिंसा के मामले में विक्रमादित्य सिंह सहित उनकी मां प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता और बहनोई अंगद सिंह के खिलाफ समन जारी किया गया है। बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन कोई पेश नहीं हुआ। ऐसे में अब कोर्ट ने उन्हें 13 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

 

सुदर्शना ने कहा कि उसके पति विक्रमादित्य ने कई बार कहा कि वह अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं लाई। जिसपर उसने कहा कि वह एक उच्च परिवार से संबंधित है और वह उसकी तुलना में वह एक निम्न परिवार की है। सुदर्शना का कहना है कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

सुदर्शना चुंडावत मेवाड़ के राजसमंद की रहने वाली है। उसकी शादी 8 मार्च 2019 को विक्रमादित्य से हुई थी, लेकिन लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सुदर्शना ने 17 अक्टूबर, 2022 को अपने पति और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। अधिवक्ता भंवरसिंह देवड़ा ने मीडिया को बताया कि विक्रमादित्य के पिता व पूर्व सीएम वीरभद्र का जुलाई 2022 में निधन हो गया था, कुछ देर बाद सुदर्शना को उदयपुर भेजा गया।

 

Share:

  • एमपी-एमएलए कोर्ट ने दस-दस साल की सजा सुनाई बाहुबली मुख्तार अंसारी और भीम सिंह को

    Thu Dec 15 , 2022
    लखनऊ । जेल में बंद (Jailed) बाहुबली मुख्तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) और उसके सहयोगी (His Associates) भीम सिंह (Bhim Singh) को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने दस-दस साल की (Ten Years Each) सजा सुनाई (Sentenced) । अदालत ने पांच-पांच लाख रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश ने 1996 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved