img-fluid

पिता धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर आया बेटे Sunny Deol का रिएक्शन, बोले- मैंने तो फिल्म…

August 07, 2023

डेस्क। बॉलीवुड में अपने एक्शन से पहचान बनाने वाले अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक फिर ‘गदर-2’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। देखा जाए तो इस समय पूरा देओल परिवार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सनी के पिता जी यानी की धर्मेंद्र ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता के किसिंग सीन ने धमाल मचा दिया था। अब बेटे सनी ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है।

फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर फैंस के बीच एक बज बना हुआ है। दर्शक 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में फिल्म की टीम जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है। अब हाल ही में, सनी ने अपने पिता के किसिंग सीन को लेकर कमेंट किया है।


सनी ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने पिता के किसिंग सीन पर कमेंट करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है और वह इतनी सारी फिल्में नहीं देखते हैं। यहां तक कि अभिनेता अपनी खुद की भी नहीं देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जाहिर तौर पर उन्होंने किसिंग सीन के बारे में अपने पिता से चर्चा नहीं की है।

वहीं, पिछले दिनों हेमा मालिनी ने भी इस पर कमेंट करते हुए कहा था कि वह धरम जी के लिए बेहद खुश हैं क्योंकि उन्हें हर समय कैमरे के सामने रहना पसंद है। वहीं, हाल ही में, अभिनेता ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद इस सीन के बारे में टिप्पणी की थी और कहा था, “यार, ये तो मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है।” करवा लो, वो भी करवा लो।”

Share:

  • Madhya Pradesh Elections 2023: शिवराज ने फिर की घोषणा, अब बिजली का बिल भी भरेगी सरकार!

    Mon Aug 7 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्‍यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Elections 2023) होने वाले हैं। जिसके लिए सभी राजीनीतिक दल जनता को लुभावने के लिए एक से बढ़कर एक बड़ी-बड़ी घोषणा करने लगी हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि जिन गरीबों का बिजली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved