img-fluid

बेटा चला रहा था लीज पर होटल, मां और बहन करवा रहीं थीं लड़कियों से जिस्मफरोशी

December 06, 2022

चडीगढ़: अमृतसर में होटल की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने का एक मामला सामने आया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के रानी के बाग में एक शख्स द्वारा चलाए जा रहे होटल में उसकी मां और बहन लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवा रहीं थीं. पुलिस ने मौके पर रेड की तो होटल के कमरों से पांच जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए.

पुलिस ने मामले में पांच युवकों और होटल चला रहे शख्स की बहन को गिरफ्तार किया है. जिन्हें अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राज कंवल नाम के इस होटल को गांव सैदपुर का एक शख्स लीज पर चला रहा था. इस शख्स की मां और बहन होटल की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार करवा रहीं थीं. सभी लड़कियां अमृतसर के आसपास के इलाकों की रहने वाली थीं.


पुलिस ने लड़कियों के बयान लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया. थाना कंटोनमेंट प्रभारी खुशबू शर्मा ने बताया कि पुलिस की रेड से पहले होटल चलाने वाले मां और बेटा फरार हो गए थे. थाना कंटोनमेंट प्रभारी ने बताया कि होटल के बारे में उन्हें कई दिनों के शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने योजना तैयार करके ट्रैप लगाया था. हालांकि इस ट्रैप की होटल चलाने वाले वाले बेटे और मां को भनक लग गई थी. जिसके चलते वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हो गए.

जबकि अन्य गिरफ्तार किए लोगों की पहचान आंचल कुमार- निवासी जम्मू, अमृतपाल सिंह- निवासी गांव टांगरा, जिला अमृतसर देहात, बिक्रमजीत सिंह उर्फ हैप्पी- निवासी गांव सैदो लेहल, जिला अमृतसर देहात, गुरप्रताप सिंह, मंगल सिंह उर्फ मन्ना- निवासी बिजली घर, तरनतारन रूप में हुई है. होटल लीज पर लेने वाले शख्स की बहन सरबजीत कौर के खिलाफ थाना कंटोनमेंट में केस दर्ज किया गया है और उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि पुलिस फरार मां और बेटे की तलाश कर रही है.

Share:

  • राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! कोर्ट पहुंचा सावरकर पर टिप्पणी करने का मामला

    Tue Dec 6 , 2022
    लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के आकोला में वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर की गई टिप्पणी उनके लिए मुश्किल का सबब बन सकती है. इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved