img-fluid

जहीर इकबाल संग शादी पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोली-यह मेरी व्यक्तिगत पसंद….

February 27, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी की है। शादी के बाद से ही सोनाक्षी लगातार खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने करीब 7 साल तक जहीर को डेट को किया, इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। अलग धर्म के होने की वजह से सोनाक्षी को काफी ट्रोल भी किया गया। ऐसे में अब शादी के करीब 9 महीने बाद सोनाक्षी ने प्राइवेट और छोटी शादी करने की वजह बताई। साथ ही बताया कि उन्होंने दो दिन में फटाफट शादी क्यों की।

प्राइवेट वेडिंग पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर पूछे गए कई सवालों के जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिए। इस दौरान जब सोनाक्षी से पूछा गया कि उन्होंने जल्दबाजी में और इतनी प्राइवेट शादी क्यों की? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी शादी को देख लो एक दिन में पूरा निपटा दिया। ये एक छोटी शादी थी, क्योंकि मैं चाहती थी।’

ये मेरी और जहीर की शादी की है
सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं। अपने इस बड़े दिन पर मैं उन लोगों को शामिल करना चाहती थी जो, मेरी खुशी में खुश हो। उन्हें ही में अपने चारो तरफ देखना चाहती थी। मेरी मां ने उम्मीद की थी कि पापा इतने लोगों को जानते हैं, वो लोगों को बुलाना चाहेंगे। उनके पॉलिटिकल दोस्त हैं, बॉलीवुड में दोस्त हैं। मैंने अपनी मां से कहा कि मां ये मेरे बारे में है, जिसमें मैं और जहीर एक साथ रहना चाहते हैं। तो ये हमें देखना है कि हम साथ हों।’



एक दिन में निपटाई शादी
सोनाक्षी ने शादी को लेकर आगे कहा, ‘जब आपकी शादी हुई थी तब आपको किसी ने नहीं बोला इसे कैसे करना है। जब कुश की शादी हुई थी, उसको किसी ने नहीं बोला ये। वो लोग मेरी बातों को समझे और हमने बस प्लान किया। हमने दो हफ्ते तक प्लान किया और एक दिन सब निपटा दिया। हम बहुत शांति से थे इसको लेकर। मेरी मां ने बाद में मुझे थैंक्स कहा कि हमारा पूरा स्ट्रेस ले लिया।’

Share:

  • अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड का टूर्नामेंट में सफर खत्म, कप्तान बटलर, बोले- अगर मुझे पता होता...

    Thu Feb 27 , 2025
    नई दिल्ली । किसी ने भी नहीं सोचा होगा इंग्लैंड(England) इतनी जल्दी चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) से बाहर हो जाएगा। अफगानिस्तान (Afghanistan)के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड का टूर्नामेंट(England tournament) में सफर समाप्त(Journey ends) हो गया है और कप्तान जोस बटलर को इस बात का काफी बुरा लग रहा है। उनका मानना है कि अफगानिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved