img-fluid

Sonakshi Sinha ने वारंट जारी होने वाली खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं घर पर हूं

March 08, 2022

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. अब इस पूरे मामले पर पहली बार सोनाक्षी सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है और इन सब बातों को झूठ बताया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और अपनी सफाई दी. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर रहा- ‘ऐसी खबरें कई जगह देखी है जिसमें कहा जा रहा है कि मेरे खिलाफ वारंट जारी हुआ है. इन सभी को लेकर मुझसे कोई भी वेरिफिकेशन नहीं किया गया जबकि अब काफी दिन हो चुके हैं. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि ये सब खबरें पूरी तरह से झूठी हैं. इस तरह से मुझे हैरेस करने की कोशिश की जा रही है.’

पब्लिसिटी पाने का तरीका है ये
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने आगे लिखा- ‘मैं सभी मीडिया हाउस और पत्रकारों से गुजारिश करती हूं कि इस तरह की किसी भी फेक खबर को कैरी ना करें. कोई मेरे नाम को पब्लिसिटी पाने के लिए इस तरह से मेरे नाम का इस्तेमाल कर दिया. यह मामला मुरादाबाद कोर्ट में विचाराधीन है और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.’


मैं घर पर हूं, नहीं जारी हुआ कोई वारंट
‘मेरी टीम इस व्यक्ति के खिलाफ अदालत की अवमानना करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी. इस मामले पर जब तक मुरादाबाद कोर्ट अपना फैसला नहीं सुनाती, तब तक यह मेरी एकमात्र टिप्पणी होगी, इसलिए कृपया मुझसे इसके लिए संपर्क न करें. मैं घर पर हूं और मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि मेरे खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है.’

जानिए क्या है पूरा मामला
सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) पर दिल्ली में एक इवेंट में शामिल नहीं होने का आरोप लगा है, जिसके लिए उन्होंने 37 लाख रुपये लिए थे. कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के निवासी प्रमोद शर्मा ने उन्हें दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के लिए बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया था. एक्ट्रेस पर आरोप है कि वो पैसे लेकर इवेंट में नहीं पहुंचीं. ये पूरा मामला मुरादाबाद की अदालत के विचाराधीन है.

Share:

  • शादीशुदा मर्द इलायची को इन 2 ड्रिंक्स के साथ कर लें मिक्स, दूर होगी शारीरिक कमजोरी

    Tue Mar 8 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आप शारीरिक कमजोरी के शिकार हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं इलायची के फायदे (Cardamom Benefits). यह न सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाती है, बल्कि शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होती है. इलायची का सेवन भोजन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved