मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने हाल में मालदीव में छुट्टियां इंजॉय की है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है बॉलीवुड की रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा का। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां इंजॉय कर रही है और हाल ही में उन्होंने अपने मालदीव वेकेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में सोनाक्षी शिप पर बैठकर सनसेट देखती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए सोनाक्षी ने लिखा-‘आप मेरा विश्वास करेंगे, अगर मैं कहूं कि इस फोटो में कोई फिल्टर नहीं है।’
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा की इस तस्वीर की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। सोनाक्षी सिन्हा फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी है। अपने माता-पिता की तरह सोनाक्षी ने भी अभिनय को अपना करियर चुना और साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
View this post on Instagram
इसके बाद सोनाक्षी राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार, लूटेरा, बुलेट राजा, हैप्पी फिर भाग जाएगी, मिशन मंगल, दबंग 3 आदि फिल्मों में नजर आई। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अजय देवगन और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved