img-fluid

शादी के तीन माह बाद बेबी प्लानिंग कर रहे हैं सोनाक्षी-जहीर !

September 15, 2024

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी 8 साल की रिलेशनशिप के बाद बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (boyfriend zaheer iqbal) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। कपल की तस्वीरें और उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। सोनाक्षी-जहीर ने 23 जून 2024 को अपनी शादी रजिस्टर कराई और बिना किसी ड्रीमी लोकेशन पर फेरे लिए उन्होंने परिवार के साथ अपने शहर में ही इस दिन को सेलिब्रेट करने का फैसला किया। सोनाक्षी और जहीर की शादी के बाद बहुत से फैंस को इंतजार है कि कपल कब गुड न्यूज देगा।



क्या बेबी प्लानिंग कर रही हैं सोनाक्षी?
एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब दिया। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल से जब पूछा गया कि वो फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोच रहे हैं और क्या उन्होंने अभी तक बच्चे करने के बारे में कुछ सोचा है तो बिना देर किए सोनाक्षी ने कहा- यह सवाल तो अभी तक हमारे माता-पिता ने भी हमसे नहीं पूछा है। सोनाक्षी ने कहा कि अभी तो हम अपनी शादी को एन्जॉय कर रहे हैं। हम दोनों को ही बच्चे बहुत पसंद हैं और हमें पता है कि बच्चों के बारे में कब प्लान करना है।


अभी हम अपनी शादीशुदा जिंदगी को…
सोनाक्षी ने कहा कि जाहिर तौर पर एक बार बच्चा हो गया तो सब कुछ उसके इर्द-गिर्द ही होगा लेकिन अभी हम अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय करना चाहते हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों जब शत्रुघ्न सिन्हा हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे तो सोनाक्षी कई बार उन्हें मिलने हॉस्पिटल में आते-जाते नजर आई थीं। सोनाक्षी ने तब मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब हम हॉस्पिटल भी नहीं जा सकते, क्योंकि जितनी बार जाओ तो लोगों को लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल XL काफी पसंद की गई थी। इसके बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में लीड रोल प्ले किया जिसकी काफी तारीफ हुई।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर : पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जंगल में रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी

    Sun Sep 15 , 2024
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले के एक दूरदराज के गांव में मुठभेड़ की खबर है। सुरक्षा बलों (security forces) ने आतंकवादियों (terrorists) की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के ऊपर आतंकियों ने गोलीबारी की। जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। एक सुरक्षा अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved