img-fluid

सोनालिका ने बताया तारक मेहता में कैसे मिला माधवी का रोल?

May 02, 2025

मुंबई। तारक मेहता (Taarak Mehta) का उल्टा चश्मा टीवी पर लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के किरदारों की फैंस के दिल में अलग ही जगह है। शो में माधवी का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें ये किरदार कैसे मिला था। सोनालिका ने बताया कि वो अपने एक दोस्त के कहने पर शो के ऑडिशन के लिए पहुंची थीं। उन्होंने ये भी बताया कि मंदार चंदवादकर से पहले आत्माराम भिड़े का किरदार कोई और एक्टर करने वाला था।

राजश्री मराठी के यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान सोनालिका ने बताया शैलेश दातर की वजह से उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल मिला। सोनालिका ने कहा, “वो शो के लिए ऑडिशन देने गए थे, लेकिन वो उस दौरान दूसरे शो के साथ भी बातचीत में थे, और तारक मेहता की टीम उन्हें दो शो करने के लिए एडजस्ट नहीं कर रही थी, तो उन्होंने भिड़े के रोल को छोड़ दिया और दूसरे शो में काम किया।”



दोस्त के कहने पर दिया ऑडिशन
सोनालिका ने बताया कि शैलेश ने उन्हें बताया था कि शो में भिड़े की पत्नी के लिए एक्टर चाहिए और उन्हें इसके लिए ऑडिशन करना चाहिए। उसी के बाद सोनालिका ने माधवी के किरदार के लिए ऑडिशन दिया। सोनालिका ने कहा, “पहले तो मैं झिझक रही थी, लेकिन शैलेश के कहने के बाद मैंने सोचा कि कोशिश की जा सकती है।”

बच्ची की वजह से रिजेक्ट कर रही थीं काम
सोनालिका ने बताया कि जब उन्होंने ऑडिशन दिया था तो उनकी बेटी चार या पांच साल की थीं। उन्होंने कहा, “जब ऑडिशन देना था तब मेरी बेटी काफी छोटी थी। वो केवल चार या पांच साल की थी। उसे अकेले छोड़कर जाना मेरे लिए मुश्किल था। इस वजह से मैं ऑफर्स रिजेक्ट कर देती थी। हम कांदिवली में रहते थे और उस वक्त अंधेरी तक यात्रा करना काफी मुश्किल होता था। तब हमारे पास कार नहीं थी, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक थी हमारी।”

कौन हैं शैलेश दातर
ऑडिशन के लिए सोनालिका पैठणी साड़ी पहनी थी और उनके किरदार से मेल खाता ठेठ महाराष्ट्रीयन लुक अपनाया था। सोनालिका ने कहा कि महाराष्ट्रीयन लुक उनके लिए काम कर गया, ऑडिशन का पूरा प्रोसेस हुए बिना ही उनका सेलेक्शन हो गया था। बता दें, शैलेश दातर एक एक्टर हैं। उन्होंने कई मराठी सीरियल्स में काम किया है।

Share:

  • भारत के सख्त रुख से घबराया पाकिस्तान, राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे शरीफ; गीदड़भभकियों से झलकी बौखलाहट

    Fri May 2 , 2025
    इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत से घबराया पाकिस्तान लगातार गिड़गिड़ा रहा है और पलटवार की गीदड़भभकी दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इस दौरान कहा गया कि उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved