मुंबई। तारक मेहता (Taarak Mehta) का उल्टा चश्मा टीवी पर लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के किरदारों की फैंस के दिल में अलग ही जगह है। शो में माधवी का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें ये किरदार कैसे मिला था। सोनालिका ने बताया कि वो अपने एक दोस्त के कहने पर शो के ऑडिशन के लिए पहुंची थीं। उन्होंने ये भी बताया कि मंदार चंदवादकर से पहले आत्माराम भिड़े का किरदार कोई और एक्टर करने वाला था।
राजश्री मराठी के यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान सोनालिका ने बताया शैलेश दातर की वजह से उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल मिला। सोनालिका ने कहा, “वो शो के लिए ऑडिशन देने गए थे, लेकिन वो उस दौरान दूसरे शो के साथ भी बातचीत में थे, और तारक मेहता की टीम उन्हें दो शो करने के लिए एडजस्ट नहीं कर रही थी, तो उन्होंने भिड़े के रोल को छोड़ दिया और दूसरे शो में काम किया।”
View this post on Instagram
दोस्त के कहने पर दिया ऑडिशन
सोनालिका ने बताया कि शैलेश ने उन्हें बताया था कि शो में भिड़े की पत्नी के लिए एक्टर चाहिए और उन्हें इसके लिए ऑडिशन करना चाहिए। उसी के बाद सोनालिका ने माधवी के किरदार के लिए ऑडिशन दिया। सोनालिका ने कहा, “पहले तो मैं झिझक रही थी, लेकिन शैलेश के कहने के बाद मैंने सोचा कि कोशिश की जा सकती है।”
बच्ची की वजह से रिजेक्ट कर रही थीं काम
सोनालिका ने बताया कि जब उन्होंने ऑडिशन दिया था तो उनकी बेटी चार या पांच साल की थीं। उन्होंने कहा, “जब ऑडिशन देना था तब मेरी बेटी काफी छोटी थी। वो केवल चार या पांच साल की थी। उसे अकेले छोड़कर जाना मेरे लिए मुश्किल था। इस वजह से मैं ऑफर्स रिजेक्ट कर देती थी। हम कांदिवली में रहते थे और उस वक्त अंधेरी तक यात्रा करना काफी मुश्किल होता था। तब हमारे पास कार नहीं थी, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक थी हमारी।”
कौन हैं शैलेश दातर
ऑडिशन के लिए सोनालिका पैठणी साड़ी पहनी थी और उनके किरदार से मेल खाता ठेठ महाराष्ट्रीयन लुक अपनाया था। सोनालिका ने कहा कि महाराष्ट्रीयन लुक उनके लिए काम कर गया, ऑडिशन का पूरा प्रोसेस हुए बिना ही उनका सेलेक्शन हो गया था। बता दें, शैलेश दातर एक एक्टर हैं। उन्होंने कई मराठी सीरियल्स में काम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved