
इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में एक और बड़ा मोड़ सामने आया है. राजा के परिवार ने अब आरोप लगाया है कि आरोपी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) ड्रग्स लेते थे. यह चौंकाने वाला खुलासा खुद राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने किया है, जिन्होंने दावा किया है कि राज लंबे समय से नशे की लत का शिकार था और सोनम भी उसके साथ ड्रग्स लेती थी.
विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “राज और सोनम दोनों ड्रग्स लेते थे. हमारा भाई एक सुलझा हुआ और जिम्मेदार इंसान था, लेकिन उसे एक खतरनाक साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया गया.” उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश सिर्फ भावनात्मक या पारिवारिक नहीं, बल्कि मानसिक और नशे की स्थिति में ली गई क्रूर सोच का नतीजा है. विपिन ने आगे कहा कि अब जब आनंद और आकाश जैसे आरोपी अपने बयान से पलट चुके हैं, तो यह आशंका और गहरी हो जाती है कि राज और सोनम भी भविष्य में अपने बयान बदल सकते हैं. ऐसे में सिर्फ मौखिक कबूलनामों या बयानों पर भरोसा करना गलत होगा.
राजा के परिजनों का कहना है कि वे शुरुआत से ही सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं. विपिन का कहना है, “अगर थर्ड डिग्री और नार्को टेस्ट से पूछताछ की जाए, तो कोई भी आरोपी सच्चाई से भाग नहीं पाएगा. अभी आरोपी बयान बदल रहे हैं, लेकिन नार्को टेस्ट के बाद वो सच्चाई से पीछे नहीं हट सकेंगे.” परिवार ने पुलिस प्रशासन और न्यायालय से अपील की है कि इस केस की संवेदनशीलता को समझते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और नार्को टेस्ट जैसी वैज्ञानिक जांच के जरिए असली साजिश की तह तक पहुँचा जाए.
राजा हत्याकांड सिर्फ एक पारिवारिक हत्या नहीं, बल्कि एक गहरी मानसिक, सामाजिक और आपराधिक मिलावट की कहानी बनता जा रहा है. अब यह देखना होगा कि पुलिस इन नए आरोपों की जांच कैसे करती है और क्या नार्को टेस्ट की मांग को गंभीरता से लिया जाता है या नहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved