मुंबई। लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई फैशन डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) माँ बन चुकी हैं। इसकी जानकारी दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट के अनुसार सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। इसी बीच सोनम कपूर(Sonam Kapoor) के मां बनने के बाद पहला रियक्शन भी आ गया है। सोनम कपूर ने मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें सोनम ने बताया है कि अब उनकी और आनंद की लाइफ पूरी तरह से बदल गई है।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि ”20 अगस्त 2022 को हमने अपने बच्चे का सिर झुकाकर और खुले दिल के साथ स्वागत किया है। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह केवल एक शुरुआत है. लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है, सोनम और आनंद।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved