
नई दिल्ली । पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को शिलॉन्ग जेल (Shillong Jail) में एक महीना हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने जेल की रूटीन में खुद को ढाल लिया है। वह सुबह समय से उठ जाती है और फिर साथी कैदियों के साथ जेल के नियमों के मुताबिक दिन बिताती हैं। हालांकि वह किसी साथी कैदी या फिर जेल प्रशासन के किसी अधिकारी से निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करती हैं।
जेल में टीवी देखने की सुविधा
सोनम रघुवंशी की शेल जेल वॉर्डन के ऑफिस के पास ही है। सोनम रघुवंशी के साथ दो अंडर ट्रायल महिला कैदी रहती हैं। जेल में सोनम रघुवंशी को टीवी देखने की सुविधा दी गई है। अब तक उसे कोई खास काम नहीं दिया गया था। हालांकि सूत्रों का कहना है कि सोनम रघुवंशी को सिलाई सिखाई जाएगी।
परिवार ने बनाई दूरी
जेल में कैदियों के परिवार के लोग उनसे मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि सोनम रघुवंशी के परिवार ने दूरी बना रखी है। एक महीने के दौरान परिवार से कोई भी शख्स सोनम से मुलाकात करने नहीं आया है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन पर भी किसी ने सोनम से बात नहीं की है। वहीं राजा के परिजनों का आरोप था कि सोनम रघुवंशी चार बार अपने परिजनों से बात कर चुकी हैं। राजा के भाई विपिन ने कहा था कि सोनम का भाई गोविंद केवल हमदर्दी का नाटक कर रहा है।
सोनम रघुवंशी को कोई पछतावा नहीं
सूत्रों के हवाले से बताया कि सोन रघुवंशी के हावभाव से लगता है कि उसे कोई पछतावा नहीं है। इसके अलावा वह अपने परिजनों के बारे में भी कोई बात नहीं करती है। शिलॉन्ग जेल में कुल 496 कैदी हैं जिनमें से 20 ही महिला कैदी हैं। सोनम के अलावा एक और महिला कैदी पर हत्या का मुकदमा चल रहा है। सोनम रघुवंशी पर जेल में सीसीटीवी से नजर रखी जाती है।
सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की 11 मई को ही शादी हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए और तीन दिन बाद दोनों गायब हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाईं में पाया गया। पांच दिन बाद 7 जून को सोनम रघुवंशी गाजीपुर के एक ढाबे में मिली। इसके बाद सोनम के कथित प्रेमी राज और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved