img-fluid

सोनम रघुवंशी ने जेल की रूटीन में खुद को ढाला, मिली है टीवी देखने की सुविधा, जाने कैदियों से कैसा है व्यवहार?

July 22, 2025

नई दिल्‍ली । पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को शिलॉन्ग जेल (Shillong Jail) में एक महीना हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने जेल की रूटीन में खुद को ढाल लिया है। वह सुबह समय से उठ जाती है और फिर साथी कैदियों के साथ जेल के नियमों के मुताबिक दिन बिताती हैं। हालांकि वह किसी साथी कैदी या फिर जेल प्रशासन के किसी अधिकारी से निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करती हैं।

जेल में टीवी देखने की सुविधा
सोनम रघुवंशी की शेल जेल वॉर्डन के ऑफिस के पास ही है। सोनम रघुवंशी के साथ दो अंडर ट्रायल महिला कैदी रहती हैं। जेल में सोनम रघुवंशी को टीवी देखने की सुविधा दी गई है। अब तक उसे कोई खास काम नहीं दिया गया था। हालांकि सूत्रों का कहना है कि सोनम रघुवंशी को सिलाई सिखाई जाएगी।

परिवार ने बनाई दूरी
जेल में कैदियों के परिवार के लोग उनसे मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि सोनम रघुवंशी के परिवार ने दूरी बना रखी है। एक महीने के दौरान परिवार से कोई भी शख्स सोनम से मुलाकात करने नहीं आया है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन पर भी किसी ने सोनम से बात नहीं की है। वहीं राजा के परिजनों का आरोप था कि सोनम रघुवंशी चार बार अपने परिजनों से बात कर चुकी हैं। राजा के भाई विपिन ने कहा था कि सोनम का भाई गोविंद केवल हमदर्दी का नाटक कर रहा है।


सोनम रघुवंशी को कोई पछतावा नहीं
सूत्रों के हवाले से बताया कि सोन रघुवंशी के हावभाव से लगता है कि उसे कोई पछतावा नहीं है। इसके अलावा वह अपने परिजनों के बारे में भी कोई बात नहीं करती है। शिलॉन्ग जेल में कुल 496 कैदी हैं जिनमें से 20 ही महिला कैदी हैं। सोनम के अलावा एक और महिला कैदी पर हत्या का मुकदमा चल रहा है। सोनम रघुवंशी पर जेल में सीसीटीवी से नजर रखी जाती है।

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की 11 मई को ही शादी हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए और तीन दिन बाद दोनों गायब हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाईं में पाया गया। पांच दिन बाद 7 जून को सोनम रघुवंशी गाजीपुर के एक ढाबे में मिली। इसके बाद सोनम के कथित प्रेमी राज और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Share:

  • निमिषा प्रिया के नाम पर अवैध रूप से फंड इकट्ठा कर रहा जेरोम, तलाल के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । यमन (Yemen) की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) का केस सुलझने की बजाय उलझता ही चला जा रहा है। यमन के एक नागरिक तलाल अब्दो महदी (Talal Abdo Mahdi) की हत्या के लिए दोषी ठहराई जाने के बाद निमिषा की सजा-ए-मौत की तारीख मुकर्रर कर दी गई थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved