
इंदौर । राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Case) में आज एक गजब वाकया हुआ। सोनम (Sonam) के पिता देवी सिंह (Father Devi Singh) ने आज यह कहकर सबके कान खड़े कर दिए कि उन्होंने मीडिया (Media) को पैसे देकर खबरें चलवाई थीं। उन्होंने अपनी बेटी सोनम रुघुवंशी को दोषी बताने की जगह मीडिया पर ही भड़क गए। सोनम के पिता किसी भी मीडियाकर्मी का नाम तो नहीं बता पाए, लेकिन पूरे हत्याकांड में सोनम जैसे ही आरोपी निकली उनका रुख मीडिया के प्रति बदल गया है।
असल में आज राजा रघुवंशी मर्डर केस के सिलसिले में कुछ मीडिया के लोग सोनम रघुवंशी के घर पहुंचे थे। इंदौर वाले उस घर जहां सोनम के माता-पिता रहते हैं। मीडिया वालों को देखते ही सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह गुस्सा हो गए। उन्होंने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने मीडियाकर्मियों को रुपए दिए हैं,वहीं उनके मोबाइल भी रिचार्ज करवाए हैं। पिता देवी सिंह ने आगे कहा कि मैंने रुपये देकर खबरें भी चलवाई हैं। जब तक मीडिया उनके आसपास रहा, वो गुस्से में ही दिखे। इस दौरान सोनम की मां भी वहां थी जिसने मीडियावालों से अनुरोध किया कि आप लोग चले जाइए,इनकी तबीयत ठीक नहीं है।
जब सोनम और राजा शिलांग में लापता थे तो सोनम के पिता देवी सिंह रोजाना मीडिया के सामने शिलांग सरकार और मध्य प्रदेश सरकार को दोष दिया करते थे। कहते थे कि सरकार कोई मदद नहीं कर रही है,किसी बड़े या उद्योगपति की बेटी होती तो अभी सरकार नहीं आर्मी उसे खोजने में उतर जाती। पहले सरकार पर आरोप लगाने वाले सोनम के पिता अब मीडिया पर ही आरोप लगा रहे हैं।
दूसरी ओर राजा रघुवंशी का परिवार अब तक मीडिया को सभी जानकारी इत्मीनान से दे रहा है। एक बात और सवाल खड़े करती है कि पूरे घटनाक्रम में सोनम का भाई गोविंद भी मीडिया और पुलिस से दो अलग-अलग बातें करता नजर आया चुका है। सोनम के पिता का भड़कना इस बात को सही साबित कर रहा है कि सोनम का परिवार यह सब पूरे मामले में कई ऐसी महत्वपूर्ण बातें जानता है जो वह मीडिया से साझा नहीं कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved