img-fluid

पति राजा की हत्यारिन सोनम ने जमानत के लिए याचिका दायर की

September 14, 2025

इंदौर। इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने जेल से बाहर आने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सोनम की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका पर सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 17 सितंबर को सुनवाई तय की है। जानकारी के अनुसार यह अर्जी शुक्रवार को दायर की गई थी, लेकिन अभियोजन पक्ष ने मामले से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच के लिए समय की मांग की है, जिसके बाद सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई।


सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान ही पति की हत्या की। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य लोग हत्या के आरोप में जेल में हैं, वहीं प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह पर सबूत मिटाने का आरोप है, जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

सोनम ने अपनी जमानत अर्जी में कहा है कि उसने अपने पति की हत्या नहीं की है। पुलिस ने उसे मीडिया ट्रायल के आधार पर आरोपी बनाया है। स्वयं को निरअपराध साबित करने के लिए उसे जमानत दी जाए। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध करते हुए आपत्ति दाखिल कराई है। अदालत ने अभियोजन पक्ष को जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Share:

  • DRI मुंबई ने पकड़े 28 कंटेनर, 12 करोड़ का पाकिस्तानी माल जब्त

    Sun Sep 14 , 2025
    मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) के न्हावा शेवा बंदरगाह (Nhava Sheva Port) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने 28 कंटेनर जब्त किए हैं, जिनमें 800 मीट्रिक टन पाकिस्तानी मूल (Pakistani Origin) के कॉस्मेटिक्स और सूखे खजूर भरे हुए थे. इनकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. दरअसल, हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved