img-fluid

जोधपुर सेंट्रल जेल की विशेष सेल में रखा गया है सोनम वांगचुक को

September 28, 2025


जोधपुर । सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk)को जोधपुर सेंट्रल जेल की विशेष सेल में (In special cell in Jodhpur Central Jail) रखा गया है (Has been Kept) । लेह में हुई हिंसा के बाद प्रदर्शन में शामिल रहे पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को जोधपुर लाकर सेंट्रल जेल में रखा गया है। उन्हें यहां लाए 36 घंटे से अधिक हो चुके हैं और इस दौरान जेल प्रशासन और पुलिस लगातार कड़ी निगरानी बनाए हुए है ।


सुरक्षा के लिहाज से उनकी हर गतिविधि पर सीसीटीवी और वीडियो मॉनिटरिंग के जरिए पल-पल नजर रखी जा रही है। जेल के कायदों के मुताबिक ही उन्हें ट्रीट किया जा रहा है।सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए आरएसी के जवानों के साथ जेल प्रहरी भी लगातार चौकसी कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस का एक विशेष दस्ता भी निगरानी में तैनात है। वरिष्ठ जेल अधिकारियों से लेकर जिला और पुलिस प्रशासन तक वांगचुक की स्थिति पर लगातार अपडेट ले रहे हैं।

जेल डीआईजी राकेश मोहन शर्मा और जेल एसपी प्रदीप लखावत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश सुरक्षा इंतजामों का पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। विशेष सेल में रखे जाने के साथ ही सोनम वांगचुक का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की स्थिति को तुरंत संभाला जा सके।

Share:

  • बिहार चुनाव में MP कांग्रेस की होगी एंट्री, कई दिग्गजों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

    Sun Sep 28 , 2025
    भोपाल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली चेहरों को बिहार भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है, जिनकी भूमिका संगठन को मज़बूत करने अहम मानी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved