img-fluid

रेनकोट और सफेद शर्ट में दिखी सोनम, राजा की लाश के पास यही दोनों कपड़े मिले, नए सीसीटीवी फुटेज से सस्पेंस गहराया

June 07, 2025

शिलांग. मेघालय (Meghalaya) के शिलांग (Shillong) में इंदौर (Indore) के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. बीती 22 मई के एक नए CCTV फुटेज में राजा और सोनम शिलांग के एक होटल के बाहर स्कूटी से आते और सूटकेस रखने के बाद उसी स्कूटी पर घूमने निकलते दिखाई दे रहे हैं. यह वही स्कूटी है, जो बाद में राजा के शव के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी.



शिलांग के ‘टी7 न्यूज़ चैनल’ की ओर से जारी 4 मिनट 53 सेकंड के इस CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 22 मई को राजा और सोनम सामान्य रूप से होटल पहुंचे. दोनों ने होटल में अपना बैग रखा और फिर स्कूटी पर सवार होकर बाहर निकल गए.

फुटेज में सोनम एक रेनकोट और सफेद शर्ट पहने नजर आ रही है, जो राजा के शव के पास मिली शर्ट से मिलती-जुलती है. सीसीटीवी में सोनम ने वैसा ही रेनकोट पहना हुआ था, जैसा सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला था. यह फुटेज इस बात की पुष्टि करता है कि 22 मई को दोनों साथ थे और उस समय सबकुछ सामान्य लग रहा था. देखें Video:-

बता दें कि 11 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधे राजा और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे. 22 मई को वे शिलांग के मावलखियाट गांव के शिपारा होम स्टे में रुके थे. 23 मई को सुबह होम स्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों लापता हो गए. 24 मई को उनकी स्कूटी सोहरिम में लावारिस हालत में मिली और 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हुई. हालांकि, सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

यह नया CCTV फुटेज पुलिस जांच के लिए अहम साबित हो सकता है, क्योंकि यह राजा और सोनम की आखिरी गतिविधियों को दर्शाता है. मेघालय पुलिस, एनडीआरएफ और विशेष जांच दल (SIT) सोनम की तलाश में जुटे हैं, लेकिन परिवार और रघुवंशी समाज ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है.

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी शिलांग में पुलिस के साथ बहन की तलाश में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सोनम जिंदा हैं. इस फुटेज ने एक बार फिर इस रहस्यमयी मामले को सुर्खियों में ला दिया है.

Share:

  • वृंदावन में दर्शन करने पहुंची MP की महिला जज के गले से चोरों ने पार कर दिया मंगलसूत्र

    Sat Jun 7 , 2025
    वृंदावन। ठाकुर श्री राधारमण मंदिर (Thakur Shri Radharaman Temple) में भी चोर हाथ साफ कर रहे हैं। दर्शन करने आईं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Additional District and Sessions Judge) के गले से मंगलसूत्र पार कर दिया। न्यायाधीश ने कोतवाली में चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। तहसील तराना, जिला उज्जैन (Tehsil Tarana, District […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved