
इंदौर. इंदौर (Indore) के चर्चित राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने जमानत पर बाहर आने के लिए न्यायालय में अपील की थी, जिसे शिलांग पुलिस की आपत्ति के बाद खारिज भी कर दिया गया… इस मामले में शिलांग पुलिस ने 790 पेज का चालान पेश किया है, जिसमें सोनम की एक-एक साजिश का जिक्र पुलिस ने किया… मालूम हो कि इस केस से जुड़े तीन आरोपियों को पिछले दिनों जमानत भी मिल चुकी है..!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved