img-fluid

सोनम के मंगलसूत्र ने सुलझाई राजा के मर्डर की गुत्थी डीआईजी मारक ने किया खुलासा…

June 12, 2025

शिलांग: राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी (Wife) सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को उन्हें मेघालय की राजधानी शिलांग (Shillong) की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. शिलांग ईस्टर्न रेंज के डीआईजी (DIG) डेविस एनआर मारक (Davis NR Antidotes) ने इस मामले को लेकर एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे मंगलसूत्र ने इस हनीमून मर्डर को सुलझाने में मदद की.

डीआईजी मारक ने एनडीटीवी को बताया कि हमें सोनम पर पहला शक तब हुआ, जब होम स्टे के कमरे में हमें सूटकेस से उसका मंगल सूत्र और एक रिंग मिला. आखिर एक शादीशुदा महिला अपना मंगल सूत्र सूटकेस में रखकर कैसे जा सकती है?


राजा की हत्या के बाद सोनम टैक्सी से गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंची
उन्होंने कहा कि सोनम और किलर आसपास के होटलों में ही रुके थे. सोनम ने ही पति की हत्या करवाई और फिर आरोपियों के साथ शव को ठिकाने लगाया. आरोपी तीन स्कूटी से हत्या करने गए थे. वापसी में सोनम एक सुपारी किलर के साथ ही स्कूटी पर बैठकर आयी थी. सोनम ने राजा से कहा कि आगे फोटो खींचना है और जैसे ही राजा आगे सुनसान इलाके में गया, उसकी हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद सोनम ने शिलांग से एक टैक्सी हायर की और उससे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंची. पुलिस बयान लेने के लिए उस टैक्सी वाले की भी तलाश कर रही है.

सोनम ने अपने दो फोन और राजा का फोन ठिकाने लगाया
डेविस एनआर मारक ने कहा कि सोनम के पास 4 मोबाइल फोन थे, जिसमें से हमें केवल एक मिल पाया है, तीन फोन की तलाश की जा रही है. राजा हत्याकांड के बाद सोनम ने अपने दो फोन और राजा का फोन ठिकाने लगाया है. चारों फोन की लास्ट लोकेशन हत्याकांड के नजदीक थी. साथ ही सोनम की वापसी की टिकट किसने करवाई? राज कुशवाहा से बात करने के लिए वो ट्रेन में किसके फोन का इस्तेमाल कर रही थी? ये सब भी पता लगाया जा रहा है.

शुरुआती जांच में हत्या का मकसद अवैध संबंध- डीआईजी
डीआईजी ने बताया कि सोनम समेत सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. शुरुआती जांच में हत्या का मकसद अवैध संबंध है, बाकी हम जांच कर रहे हैं. किलर्स को कितना पैसा दिया गया, हम इसकी जांच कर रहे हैं. किलर्स संपर्क में कैसे आए उसको लेकर भी जांच चल रही है. सोनम ने इंटरनेट पर हत्याकांड से पहले मर्डर स्पॉट और उस जगह की काफी सर्च की, जहां तक राजा को ले जाया गया, फिर उसकी हत्या करवाई गई.

उन्होंने कहा कि सोनम ने गाजीपुर में झूठ बोला कि उसे किडनैप किया गया और उसे ड्रग्स दिया गया. सोनम हत्या के बाद इंदौर गई, फिर गाजियाबाद और फिर गाजीपुर, हमारे पास बहुत स्ट्रांग सबूत हैं. अभी तक इन 5 लोगों के अलावा किसी का रोल सामने नहीं आया है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं.

Share:

  • राजा हत्याकांडः सभी आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर, अब आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ...

    Thu Jun 12 , 2025
    शिलांग। चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले (Raja Raghuvanshi case) में नया अपडेट सामने आया है। शिलॉन्ग (Shillong) की एक अदालत ने आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और उसके कथित लवर समेत सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड (Eight days police remand) पर भेज दिया है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved