img-fluid

घर के बाहर लगाई सोनम की उल्टी तस्वीर, बेटी की वापसी के लिए पिता ने उठाया चौंकाने वाला कदम

June 06, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) शिलांग (Shillong) में अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी (Wife Sonam Raghuvanshi) के साथ हनीमून (Honeymoon) मनाने के लिए गए थे, लेकिन पिछले दो दिन पहले उनका शव शिलांग पुलिस ने बरामद किया है। लेकिन पत्नी सोनम अब तक लापता (MIssing) है, इस घटना के बाद से सोनम और राजा के परिवार के सदस्य गहरे सदमे में है। परिवार के लोग अभी भी लगातार सोनम के घर लौटने की राह तक रहे है, वही सोनम के पिता (Father) भीगी आँखों से लगातार दरवाजे पर नजर रखे हें है। हर आहट पर उनकोलगता है की सोनम या उससे जुड़ी कोई जानकारी आई है, यही नहीं अब सोनम के पिता देवी सिंह (Devi Singh) ने शुक्रवार को बताय की ज्योतिष की सलाह पर अनोखा टोटका करते हुए बेटी की तस्वीर (Photo) को घर (Home) के दरवाजे पर उल्टा लटका (Hanging Upside Down) दिया है।


ज्योतिष (Astrology) का कहना है कि इस तरह का जतन करने से गायब हुआ इंसान जल्द वापस आ जाता है, लिहाजा घर वालों ने भी ये टोटका करने में देर नहीं की। पिता देवी सिंह का कहना है की बेटा राजा तो अब रहा नहीं, लेकिन बेटी ही घर आ जाए, अब कोई चमत्कार ही उसे घर वापस ला सकता है। पिता का ये भी कहना है की शादी के डेढ़ माह तक सोनम और राजा का शहर से बाहर जाने का मुहर्त नहीं था लेकिन दोनों ने बिना बताए शिलांग जाने का प्लान बना लिया। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी से अपील की है की सीबीआई जांच कराए ताकि असल खुलासा हो सके। उन्होंने ये भी कहा की उनका एक बेटा शिलांग में है, और ऐसे में अभी भी उसकी कई तरह की धमकियां मिल रही है। अब देखना होगा की ज्योतिष के द्वारा बताए इस टोटके का कितना असर होता है, और शिलांग पुलिस को इस मामले में कब तक सफलता मिलती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • पाकिस्तान ने जिन घरों पर दागे थे गोले, PM मोदी ने किया उनके लिए बड़ा ऐलान

    Fri Jun 6 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कटरा और श्रीनगर (Katra and Srinagar) के बीच चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को शुक्रवार (6 जून 2025) को हरी झंडी दिखाई. यह कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली ट्रेन सेवा (Train Service) है. भारत-पाकिस्तान टकराव के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved