img-fluid

कोरोना संक्रमण के चलते सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

June 12, 2022

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें पिछले दिनों कोरोना हुआ था. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी है. उनके मुताबिक सोनिया की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. अब तक दो बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो पिछले करीब 10 दिनों से बीमार हैं.

बता दें कि उन्हें 2 जून को कोरोना हुआ था. उस वक्त भी सुरजेवाला ने ही उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी थी. कोरोना से संक्रमति होने के बाद उन्हें हल्का बुखार था. साथ ही उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.


प्रियंका गांधी को भी हुआ था कोरोना
पिछले दिनों देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच कांग्रेस के कई नेता वायरस की चपेट में आ गए थे. अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. प्रियंका को संक्रमण के हल्के लक्षण थे. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट किया था.

ईडी के सामने होनी है पेशी
पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. पहले उन्हें 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नई तारीख मांगी थी.

Share:

  • पैगंबर विवाद को लेकर जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के मामले में दो गिरफ्तार

    Sun Jun 12 , 2022
    नई दिल्ली । पैगंबर विवाद को लेकर (Regarding Prophet Row) दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद के बाहर (Over Jama Masjid) विरोध प्रदर्शन (Protest) के मामले में पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Two Accused Arrested) । इसकी जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। आरोपियों की पहचान मोहम्मद नदीम (43) और फहीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved