img-fluid

सोनीपत : स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक घायल

July 04, 2025

सोनीपत (हरियाणा). सोनीपत (Sonipat) के जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर (Flyover) पर वीरवार की रात स्कार्पियो (Scorpio) व ट्रक (Truck) की टक्कर हो गई स्कार्पियो में चेचेरे भाईयों समेत चार लोग सवार थे। जिनमें तीन की मौत हो गई। एक हालत गंभीर बनी हुई है। स्कार्पियो अधिक रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गई थी और डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड टली गई। वहां से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव बिनोली निवासी प्रिंस (28) का 2 जून को जन्म दिन था। जन्मदिन को उसने घर पर मनाया, लेकिन वीरवार को अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए वह स्कार्पियो से मुरथल एक ढाबा पर आया।प्रिंंस के साथ उससे चेचेरे भाई आदित्य (25), मित्र विशाल (24) एवं सिरसली गांव निवासी सचिन भी साथ में थे।

मुरथल में पराठे खाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात साढ़े 11 बजे के आसपास जीटी रोड सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास रफ्तार तेज होन के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलटी मारते हुए दूसरी साइड पहुंच गई। वहां एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंस उसके भाई आदित्य एवं सचिन की मौत हो गई। विशाल की हालत गंभीर बनी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दु्र्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लिए। सचिन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों को मौत के बाद घर में मातम छा गया । घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। घायल विशाल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

  • चीन लाइव लैब की तरह हथियार टेस्ट कर रहा था, अगला युद्ध, ऑपरेशन सिंदूर पर उप सेना प्रमुख क्या बोले

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत (India) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता किसी से छिपी नहीं है. भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी (Deputy Army Chief) स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह (Rahul R. Singh) ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हमें यकीनन बहुत सारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved