इंदौर। लखनऊ में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अंत्येष्टि में शामिल होने मंत्री भदोरिया के साथ गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर चल पड़ा कि इंदौर के नेता भी उनसे मिले थे, इसलिए सबको क्वॉरेंटाइन हो जाना चाहिए हालांकि भदोरिया के संपर्क में आए भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर पहले ही क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं, वहीं आज मुख्यमंत्री के पॉजिटिव आने के बाद पूर्व महापौर एवं विधायक मालिनी गौड़ ने भी अपने आप को परिवार से अलग कर क्वॉरेंटाइन कर लिया है। वैसे इंदौर के नेता मुख्यमंत्री के लखनऊ जाने के 1 दिन पहले 20 जुलाई को उनसे मिलने गए थे। इसमें मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर एवं विधायक मालिनी गौड़ ल, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा सहित राजपूत समाज के लोग भी थे। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया था। उसी दिन शहर के जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारियों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी से संबंधित जानकारी सीएम को सौंपी थी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि सभी लोग एक दिन पहले उनसे मिले थे, लेकिन सभी से कहा गया है कि आवश्यकता पड़े तो वह अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लें और लक्षण दिखने पर जांच करवाएं। विदित है कि आज सुबह ही सांसद शंकर लालवानी के भाई और भाभी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस कारण लालवानी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वे भी परिवार सहित क्वॉरेंटाइन हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved