img-fluid

सूरज पंचोली ने सलमान खान के घर के बारे में खोले कई राज

June 03, 2025

डेस्क। अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) अपनी फिल्म ‘केसरी वीर’ (‘Kesari Veer’) को लेकर चर्चा में रहे हैं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बहुत अच्छा कमाल नहीं कर पाई है। एक बार फिर सूरज पंचोली सलमान खान (Salman Khan) के घर (House) के बारे में बात करने को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सलमान खान के आवास में एक महिला घुस गई थी। इसके बाद सूरज पंचोली ने सलमान खान के घर को लेकर कई राज खोले हैं।

सूरज पंचोली ने बताया कि सलमान खान के घर का माहौल कैसा है। उन्होंने कहा ‘पहले उनका घर हमेशा खुला रहता था। दरवाजे पर ताला लगा रहता था लेकिन उसका कभी इस्तेमाल नहीं होता था। अगर आप उनका खाना खाना चाहें या उनका फ्रिज खोलकर कुछ लेना चाहें, तो कोई आपको नहीं रोकता। यहां तक कि अगर आप उनका प्रोटीन शेक या विटामिन लेना चाहें, तो भी कोई मना नहीं करता है।’


सूरज पंचोली ने सलमान खान के मेहमानों के बारे में बात करते हुए कहा ‘कई बार ऐसा हुआ कि वह सुबह उठते, किसी को वहां देखते और बस इतना कहते, ओह, तुम यहां हो, तुमने खाना खाया और फिर चुपचाप बिना किसी को परेशान किए अपने काम में लग जाते। उनका घर वाकई काफी छोटा है।’

सूरज पंचोली ने सलमान खान की उदारता के बारे में कहा ‘कई लोगों ने यह कहा है और यह सच है कि जब उनका (सलमान खान) लंच या डिनर अरेंज किया जाता है, तो यह केवल उनके लिए नहीं बल्कि पूरी यूनिट के लिए होता है। यह सब उनके घर से आता है और बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका खाना सभी के लिए है, आप बस अंदर आ सकते हैं, प्लेट उठा सकते हैं और खा सकते हैं, किसी को भी मना नहीं किया जाता है।’

Share:

  • सट्टे की इंदौर में ब्रांच खोलने वाला सटोरिया भोपाल से गिरफ्तार

    Tue Jun 3 , 2025
    मोबाइल में मिले करोड़ों के ट्रांजेक् शन, अब तक ऐप से जुड़े आठ लोग हो चुके हैं गिरफ्तार इंदौर। ऑनलाइन सट्टे (Online Betting) का इंदौर (Indore ) सेंटर बना हुआ है। यहां आए दिन ऑनलाइन सट्टे की खोली गई ब्रांचें पकड़ी जा रही हैं। आज फिर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इंदौर में वरुण ऑनलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved