
अपना जमाना आप बनाते हैं अहले दिल
हम वो नहीं जिनको जमाना बना गया
अपने सीएम साब शिवराज मामा ने ये साबित कर दिखाया हेगा साब के वो बदमाशों के कट्टर दुश्मन और गरीब मजलूमों के भोत बड़े मददगार या मसीहा हैं तो कुछ गलत नहीं होएगा। खिदमते खल्क का ये जज्बा खुदादाद होता है। हर किसी सियासी नेता या असर रसूख वाले के हिस्से में ये सिफत नहीं आती। लिहाजा गरीब, कमज़ोर और जुल्म का शिकार हुए लोगों तक शिवराज खुद पहुंच रहे हैं। कल इतवार को वो शिवाजीनगर के एक सरकारी बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली सीमा सोलंकी नामक उस खातून के घर पहुंचे जिस के चेहरे पे एक बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया था। सीमा के चेहरे पे 118 टांके आए हैं। ऑटो में सवार 3 बदमाशों ने जब सीमा पे भद्दी फब्तियां कसीं उस की मुखाआल्फत करने पे बदमाश बादशाह बेग ने ये कायराना हरकत करी थी।
गुंडों की इस जानलेवा हरकत से इनका पूरा घर खौफजदा है और रात भर सोया नहीं। तभी सरकारी अमले ने सीमा के शौहर सुनील सोलंकी को बताया कि सीएम साब जख्मी सीमा से मिलने आ रहे हैं। शिवराज आए और सर्वेंट क्वार्टर में पलंग पे लेटी बदहवास महिला, डरे सहमे कोने में खड़े उसके तीन बच्चों और उसके शौहर को हिम्मत देते हुए कहा – घबराना मत, मैं हूं ना। सीएम ने बदमाशों का हिम्मत से सामना करने की तारीफ करी। उसके और तीनों बच्चों के सिर पे हाथ रखा। बोले चिंता नई, हम बदमाशों को कड़ी सजा देंगे। उन्ने महिला को 1 लाख की सरकारी मदद भी दी। कलेक्टर साब अविनाश लवानिया से कहा की इनके बच्चों की तालीम में मदद करें। शिवराज के इस एक्शन का असर हुआ और शाम तलक तीनों बदमाश धर लिए गए। उनमें से 2 के घर भी तोड़ दिए गए हैं। मामा की इस दरियादिली से पूरे कुनबे को हिम्मत मिली और सभी की आंखे भीग गईं। वैसे मामा ने ये पेली बार नई किया। आपको याद होएगा हाल ही में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में सूबे के 22 यात्रियों की मौत की खबर सुन के शिवराज फोरन वहां गए और एयरफोर्स के जहाज से सभी शव यहां लाने का इंतजाम किया। गुना के पास शिकारियों ने 3 पुलिस वालो को मार दिया था। उन हत्यारों का क्या हशर किया गया ये हम सब जानते हैं। यकीनन ऐसे मामलों में सीएम की इमेज दूसरे तमाम नेताओं से जुदा है। ऐसे ही रहिएगा मामा, क्योंकि मजलूमों की दुआओं में असर होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved