
जींद। हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल से बीती रात एक चोर ने करीब 12 बजे कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की कई सौ डोज चुरा ली थी। लेकिन गुरुवार को चोर सिविल लाइन थाने के बाहर बैठे बुजुर्ग के पास पहुंचा और उसे एक थैला सौंपते हुए कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है। थैला सौंपते ही चोर वहां से फरार हो गया। थैली में एक नोट सहित सारी दवाएं थी, उस नोट में लिखा था “सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है।”
डीएसपी जितेंद्र खटकड़ बताया कि जब बुजुर्ग वो थैला लेकर थाने में पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने थैले को खोला तो उसमें से कोविशील्ड (Covidshield) की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 डोज बरामद हुई। डीएसपी ने कहा कि हो सकता है चोर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के चक्कर में कोरोना वैक्सीन चुरा ली हो। हालांकि अभी तक चोरों के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस कह रही है कि चोर की पहचान के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं.
अहम बात ये है कि मुताबिक लगभग 12 घंटे तक फ्रिज से बाहर रही कोरोना की ये वैक्सीन और डोज प्रयोग के लायक हैं या नहीं, इस बारे में सिविल सर्जन ने मुख्यालय से गाइडलाइन मांगी है।
वैक्सीन के लिए नहीं कोई सुरक्षा
पीपीई किट (PPE Kit) के साथ कोरोना वैक्सीन के लिए भंडारण कक्ष बनाया गया है। जनवरी में जब वैक्सीन की पहली डोज जिले में पहुंची थी, तो दस दिन तक वहां पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। वैक्सीन का जिला भंडारण कक्ष होने के बावजूद वहां पर स्वास्थ्य विभाग ने ना तो सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) लगाए हैं और न ही सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved