
इंदौर: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या (Murder of King Raghuvanshi) हुई करीब दो महीने बीत चुके हैं. परिवार का मानना है कि हत्या के बाद से राजा की आत्मा भटक रही है. परिवार ने मेघालय में उस जगह पर पूजा पाठ कराने का फैसला किया है जिस जगह पर 2 जून को राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी और लाश मिली थी. आरोप है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान राजा की हत्याकर दी थी और लाश को खाई में फेंक दिया था.
राजा के भाई विपिन, मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि मैं सोहरा में उस स्थान पर जाऊंगा जहां राजा का शव मिला था. उन्होंने ये भी कहा कि मैं उस जगह पर पूजा-पाठ करवाना चाहता हूं. विपिन ने कहा कि मुझे लगता है कि उसकी आत्मा अब भी भटक रही है. हालांकि विपिन ने यह नहीं बताया कि वह किस दिन पूजा कराने वाले हैं और उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि राजा की हत्या के बाद उसकी आत्मा भटक रही है. कुछ दिन पहले राजा के पिता ने भी यही कहा था. उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि बेटे की आत्मा घर में भटक रही है.
राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को हुई थी. ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में राजा का शव मिलने के बाद इस मामले की कई परतें खुली थी. आरोप है कि पत्नी सोनम ने तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा पर धारदार हथियार से हमला किया था और फिर उसकी लाश गहरी खाई में फेंक दी थी. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने राजा की लाश बरामद की थी. 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए निकले थे.
राजा के भाई विपिन ने कहा कि हम सोनम और राज की जमानत नहीं होने देना चाहते हैं. यदि उनकी ओर से जमानत की याचिका दायर की जाएगी तो इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि सोनम का भाई गोविंद अपनी बहन और उसके प्रेमी को जमानत दिलाने की कोशिश कर रहा है. राजा के परिवार ने कहा कि यदि राज और सोनम को जमानत मिलती है तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved