
एंकर इनोवेशन के प्रीमियम ऑडियो ब्रांड साउंडकोर ने R सीरीज के प्रॉडक्ट्स की अपनी सीरीज में R500 नेकबैंड को लॉन्च कर दिया है। यह नेकबैंड काफी लचीला है, जो पूरी तरह फिट हो जाता है। इसके अलावा इस नेकबैंड को लेकर हाई-बास और लंबी बैटरी लाइफ दावा किया गगया है। Soundcore R500 की कीमत 1,399 रुपये रखी गई है। इस नेकबैंड को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसके साथ 18 महीने की वॉरंटी मिल रही है।
Soundcore R500 के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग के बाद आपको 3 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। एक बार चार्ज करने के बाद इसे पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 20 घंटे के प्लेटाइम को सपोर्ट करता है। नेकबैंड में एचडी साउंड के लिए 10 एमएम के ड्राइवर दिए गए हैं।
R500 ब्लूटूथ V5.0 के साथ आता है। यह नेकबैंक 10 मीटर की दूरी से आवाज को सुनने का समक्ष है। इसके अलावा यह नेकबैंड IPX5 वॉटरप्रूफ है। बेहतरीन और प्रीमियम मटीरियल्स से बना R500 नेकबैंड बेहद हलके वजन के है। Soundcore R500 को नीले, पीले, काले और लाल रंग में खरीदा जा सकता है। कंपनी की प्लानिंग 2021-22 में ऑडियो रेंज में 15 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की है जिसमें हेडफोन, पार्टी स्पीकर्स और ईयरफोन्स शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved