img-fluid

सौरव गांगुली हुए कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित, ओमिक्रोन रिपोर्ट आई निगेटिव

January 02, 2022

कोलकाता । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona report positive) आई थी. उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई है. अब मामले में नया खुलासा हुआ है.

गांगुली की रिपोर्ट कोरोना डेल्टा वैरिएंट (delta variant) पॉजिटिव है. हालांकि, ओमिक्रोन रिपोर्ट नेगेटिव (Omicron report negative) आई. उन्हें आइसोलेशन में भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

गांगुली को पिछले हफ्ते ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद 3 डॉक्टरों की टीम ने लगातार निगरानी रखी. सौरव के कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. इस रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि सौरव गांगुली के सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं की गई है.


गांगुली को कोई गंभीर समस्या नहीं
49 साल के सौरव गांगुली की शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी हो गई. डॉक्टरों ने पाया कि गांगुली को कई परेशानी नहीं है. वे खतरे से भी बाहर हैं. इस कारण से गांगुली को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. गांगुली को अस्पताल में भर्ती होने के तुरंत बाद एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी.

क्या है डेल्टा वेरिएंट
कोरोना की शुरुआत के बाद से ही इसके नए नए वेरिएंट सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक वेरिएंट डेल्टा भी है. यह सबसे पहले भारत में ही पाया गया था. इसे वैज्ञानिकी तौर पर B.1.617.2 नाम दिया गया. इसी डेल्टा वेरिएंट की वजह से भारत में दूसरी लहर आई और काफी घातक हुई थी.

साल 2021 गांगुली के लिए अच्छा नहीं रहा
साल 2021 सौरव गांगुली के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. जनवरी 2021 में ही सौरव गांगुली को हार्ट की समस्या हुई थी. इसके बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी भी करवानी पड़ी थी. दिल की समस्या के बाद सौरव गांगुली को कुछ दिन अस्पताल में ही रहना पड़ा था.

Share:

  • संकटों से मुक्ति के लिए कंगना रनौत ने की पूजा-अर्चना, कहा- इस साल FIR कम और लव लेटर्स ज्यादा चाहिए

    Sun Jan 2 , 2022
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) बीते दो सालों से अपनी फिल्मों के साथ विवादों में उलझने के लिए भी चर्चा में रही हैं. उन पर साल 2021 में कई FIR भी हुईं. अब उन्होंने 2022 के लिए अपनी इच्छाओं को फैंस (Fans) के संग शेयर किया. उन्होंने कहा कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved