
कोलकाता। भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बंगाल क्रिकेट संघ (Bengal Cricket Association) के अध्यक्ष पद (President Post) का चुनाव लड़ सकते हैं। गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि वह वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अगर गांगुली अध्यक्ष पद के लिए दौड़ में उतरे तो उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
सीएबी नेतृत्व में उनकी संभावित वापसी उनके बड़े भाई और वर्तमान सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली की लोढ़ा समिति की कार्यकाल सीमा के कारण अयोग्यता के बाद हुई है। सीएबी ने अपनी वार्षिक आम बैठक और चुनावों की तारीखों को अंतिम रूप दे दिया है। आगामी चुनावों की तैयारी के लिए मंगलवार को शीर्ष परिषद की एक आपात बैठक हुई। अंतिम शीर्ष परिषद बैठक 14 अगस्त को और वार्षिक आम बैठक 20 सितंबर को होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved