img-fluid

साउथ एक्टर फिश वेंकट का किडनी फेल होने से निधन, ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जुटा सके पैसे

July 19, 2025

हैदराबाद। साउथ फिल्मों (South films) के एक्टर फिश वेंकट (Actor Fish Venkat) का शुक्रवार को निधन हो गया। फिश वेंकट ( Fish Venkat) का असली नाम वेंकट राज (Venkat Raj.) था लेकिन फैंस और जानने वाले उन्हें प्यार से फिश वेंकट कहा करते थे। लंबे वक्त तक चली किडनी सम्बन्धी दिक्कतों के बाद वेंकट ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वेंकट को कुछ दिन पहले ही किडनी की दिक्कत बढ़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें बचाने की कई कोशिशों के बावजूद शुक्रवार को उनकी किडनी फेल कर गईं। परिवार ने बताया कि डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन परिवार इस मेडिकल प्रोसीजर का खर्च उठा पाने में असमर्थ रहा।


किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जुटे पैसे
फिश वेंकट की बेटी ने बताया था, “पापा ठीक नहीं हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर है। उन्हें ICU में रखा गया है। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है जिसमें 50 लाख रुपये का खर्च आएगा।” हैदराबाद में जन्मे वेंकट का जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने टॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2000 में आई एक फिल्म ‘खुशी’ के जरिए किया था। वेंकट अपनी कॉमिक टाइमिंग से नॉर्मल किरदारों को भी खास बना दिया करते थे। उन्होंने इंडस्ट्री में कई यादगार किरदार निभाए हैं।

फिश वेंकट की पिछली यादगार फिल्में
फिल्म बनी, अधुर्स, धी और मीरापाके जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्ममेंस के जरिए वेंकट घर-घर में मशहूर हो गए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो वेंकट की पिछली फिल्म ‘कॉफी विद अ किलर’ थी। वेंकट ने हिंदी फिल्मों में भी कुछ छोटे-मोटे किरदार निभाए थे जिनके लिए लोगों को वेंकट चेहरे से तो याद होंगे, लेकिन कम लोग जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाला एक्टर कौन था।

Share:

  • ट्रंप ने BRICS के साथ खड़े होने वाले देशों पर 10% टैरिफ लगाने की फिर दी धमकी

    Sat Jul 19 , 2025
    वाशिंगटन। आज के समय डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का सबसे बड़ा दर्द ब्रिक्स (BRICS) है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ब्रिक्स से बौखलाए हुए हैं और अपनी बौखलाहट छिपाने के लिए वह ब्रिक्स का मजाक उड़ा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की जुबान एक बार फिर आग उगल रही है. BRICS यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved