
साउथ अभिनेत्री शेरिन सेलिन मैथ्यू (South Actress Sherin Selene Mathew) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केरल के एर्नाकुलम जिले (Ernakulam District) के कोच्चि (Kochi) इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय ट्रांसवुमन मॉडल (Transwoman Model) अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। कथित तौर पर अभिनेत्री(Actress) आत्महत्या (Suicide) करते वक्त जिस शख्स के साथ वीडियो चैट कर रही थीं, उसी शख्स ने पुलिस अधिकारियों को शेरिन के इस कदम की जानकारी दी। हालांकि जब तक पुलिस अधिकारी अभिनेत्री के घर पहुंची तब तक शेरिन पंखे से लटकर आत्महत्या कर चूंकी थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शेरिन के करीबी लोगों ने इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेत्री डिप्रेशन का शिकार थी और पिछले कुछ दिनों से उदास महसूस कर रही थी। पुलिस घटना के संबंध में शेरिन के करीबी दोस्तों का बयान दर्ज कर रही है। जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कलामास्सेरी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। शेरिन ने कुछ मलयालम फिल्मों में अभिनय किया था और मॉडलिंग में सक्रिय थीं। कोच्चि में पिछले एक साल में ट्रांसजेंडर द्वारा आत्महत्या का यह पांचवां मामला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved