img-fluid

भारत को उसके घर पर दो बार क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी दक्षिण अफ्रीका, 25 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज

November 26, 2025

गुवाहाटी। भारत (India) को अपने घर में एक और शर्मनाक हार (Shameful Defeat) का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया को 2-0 से हरा दिया। प्रोटियाज ने कोलकाता टेस्ट 30 रन से और अब गुवाहाटी टेस्ट 408 रन से अपने नाम किया। 408 रन से हार टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है। भारत अपने घर पर टेस्ट में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका नया इतिहास रच रहा है। उसने 25 साल बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। पिछली बार साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी।


वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप किया है। प्रोटियाज के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड जारी है। साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया था। यानी दक्षिण अफ्रीका ने भारत में दो टेस्ट सीरीज जीती और दोनों में भारत का सूपड़ा साफ किया। प्रोटियाज टीम भारत को उसके घर में दो बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी। ओवरऑल भारत तीन बार घर पर क्लीन स्वीप हुई है। दक्षिण अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड ने पिछले साल ऐसा किया था।

Share:

  • HP में 6000 कर्मचारियों की छंटनी, एपल भी इतने पद खत्म करने की तैयारी में, जानें वजह

    Wed Nov 26 , 2025
    नई दिल्ली। दुनिया की टॉप टेक कंपनियों (Tech Companies) में छंटनी (Layoffs) की लहर लगातार तेज होती जा रही है। अब एचपी (HP) व एपल (Apple) दोनों ने बड़े पैमाने पर पद खत्म करने की घोषणा की है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में एआई ड्रिवन बिजनेस मॉडल (AI-Driven Business Models) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved