
डेस्क। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले भारत (India) में कभी कोई टीम नहीं कर पाई। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने अब से करीब 31 साल पुराना ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच तो साउथ अफ्रीका की टीम जीत ही चुकी है और अब दूसरा मैच भी उसकी जेब में है। अब देखना ये होगा कि क्या टीम इंडिया आखिरी पारी में रिकॉर्ड रन बनाकर इस मैच को जीत पाएगी या फिर साउथ अफ्रीका की टीम सूपड़ा साफ कर देगी।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के सामने एक बहुत बड़ा टारगेट रख दिया है। ना जाने साउथ अफ्रीकी टीम को इस रिकॉर्ड के बारे में पता था कि नहीं, लेकिन टीम ने इतिहास रचने का काम किया है। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर भारत के खिलाफ 548 रनों की लीड हासिल कर ली है। इससे पहले भारत में खेलते हुए किसी भी टीम ने दूसरी पारी में इतनी बड़ी लीड ली है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 में नागपुर में खेले गए मुकाबले में 542 रनों की लीड भारत के खिलाफ ली थी। लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने इस पर अपना नाम लिखवा लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved