
नई दिल्ली । आईसीसी वनडे टूर्नामेंट(ICC ODI Tournaments) के सेमीफाइनल (Semi-finals)में किसी भी टीम ने साउथ अफ्रीका(The team defeated South Africa) से से अधिक सेमीफाइनल(Semi-finals) नहीं हारे हैं, कुल मिलाकर 9. यानी 9 बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ्रीका ICC वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हो. साउथ अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में आठ मैच (13 मैच) में हारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है.
5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से विजय हासिल की. अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट मिला था, इस टारगेट के सामने उनके मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज निरीह नजर आए. साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी, और इस तरह एक बार फिर बड़े मुकाबलों में अफ्रीकी टीम फिर चोकर्स साबित हुई. साउथ अफ्रीकी की टीम एक समय तक संभली लग रही थी, लेकिन फिर उनका मिडिल ऑर्डर ऐसा चरमराया कि न्यूजीलैंड ने उन्हें पटककर 9 मार्च को भारत संग होने वाले फाइनल के लिए जगह बना ली.
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना टीम इंडिया से 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. न्यूजीलैंड ने इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिसने मौजूदा सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 356 रन बनाकर मैच जीत लिया था. रचिन रवींद्र ने 101 गेंदों पर 108 रन बनाए. वहीं केन विलियमसन ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए.
रनचेज करते हुए अफ्रीकी टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 71 गेंदों पर 56 रन बनाए. वहीं रासी वैन डर डुसेन ने 66 बॉल पर 69 रन बनाए. 218 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर ने तूफानी शॉट्स लगाकर मैच पलटने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मिलर ने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक भी पूरा किया. मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड संग नतीजे के साथ साउथ अफ्रीका का एक बार ICC टूर्नामेंट को जीतने का सपना फिर टूट गया. वहीं पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सपनों को चकनाचूर कर दिया था. भारत ने अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. वहीं अफ्रीकी टीम किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023) से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
The thrilling #SAvIND final was a fitting end to a tournament filled with exciting nail-biters 👊
All about them here ⬇#T20WorldCuphttps://t.co/b5L8LONYQ9
— ICC (@ICC) July 1, 2024
1998 में साउथ अफ्रीका ने मिनी वर्ल्ड कप (बाद में इसका नाम बदलकर चैम्पियंस ट्रॉफी कर दिया गया) हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में जीता था, टेम्बा बावुमा के पास दोहराने (डबल) का मौका था लेकिन वो चूक गए. अब बावुमा नजर साउथ अफ्रीका की टीम को 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल जिताना होगा. न्यूजीलैंड के साथ हुई इस हार के बाद एक बार फिर यह बात साबित हो गई, कि अफ्रीकी टीम चोकर्स है. साउथ अफ्रीका के ICC टूर्नामेंट्स में निराशाजनक अतीत की बानगी कुछ ऐसी है….
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
दबाव के आगे घुटने नहीं टेके, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. रंगभेद के कारण 21 साल का निष्कासन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटी साउथ अफ्रीका के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और चुस्त फील्डर थे. लेकिन सेमीफाइनल में बारिश आई और उसे 7 गेंदों से 22 रनों की बजाय अब 1 गेंद में 22 रन बनाने का ‘असंभव’ संशोधित लक्ष्य मिला था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल
सभी ग्रुप मैच जीतने के बाद हैंसी क्रोनिये की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन ब्रायन लारा की जबर्दस्त बल्लेबाजी के बाद रोजर हार्पर और जिमी एडम्स की फिरकी के जाल में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फंसते चले गए और 19 रनों से हार गए.
🟡🟢 RESULT | #SAvIND 🇿🇦🇮🇳
Not meant to be for the Proteas in Barbados but a campaign to be proud of. #WozaNawe #BePartOfIt#OutOfThisWorld #T20WorldCup pic.twitter.com/IIR3JziGho
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 29, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास का सबसे निराशाजनक मैच. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लांस क्लूसनर को जिसने ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. जीत के लिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे.
आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी. क्लूसनर ने पहली दो गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर एलेन डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया. सुपर सिक्स चरण में जीत दर्ज करने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
पहले बल्लेबाजी का साउथ अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ. ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स , जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स और मार्क बाउचर जैसे धुरंधर 149 के स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर बाकी रहते मैच जीता.
पाकिस्तान के खिलाफ 2009 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. लेकिन शाहिद आफरीदी की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने टीम 150 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल
एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसी, ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए. एक समय 25 ओवरों में 8 विकेट पर 108 रन बनाने के बाद अगले सात विकेट 64 रन पर गंवा दिए.
इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैम्पियंस ट्रॅाफी सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 80 रन था, जिसके बाद डेविड मिलर और रोरी क्लेनवेल्ट ने इसे 175 रनों तक पहुंचाया. जोनाथन ट्रॉट के नाबाद 82 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 12 ओवर और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की.
भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका को हराया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों की सुनहरी पीढ़ी. हर विभाग में उत्तम, लेकिन फिर सेमीफाइनल हारे. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराकर फिर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा.
नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12
सेमीफाइनल से एक जीत दूर साउथ अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स ने 13 रनों से हराकर उलटफेर कर दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंतिम चार के अहम मुकाबले में एक बार फिर ‘चोकर ’ साबित हुई साउथ अफ्रीका टीम
क्यों विश्व क्रिकेट से कट गया था साउथ अफ्रीका..?
साउथ अफ्रीका सरकार ने कुछ ऐसे नियम बनाए थे, जिसने आईसीसी को असमंजस में डाल दिया था. सरकार के नियमों के मुताबिक उनके देश की टीम को श्वेत देशों (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के खिलाफ ही खेलने की अनुमति थी. यह भी शर्त यह थी कि विपक्षी टीम में श्वेत खिलाड़ी ही खेलेंगे.
आईसीसी ने साउथ अफ्रीका को निलंबित कर दिया, जिससे अफ्रीकी खिलाड़ियों का भविष्य पर खतरे में पड़ गया. वहां के कई क्रिकेटर्स का करियर इस इंतजार में खत्म हो गया कि साउथ अफ्रीकी टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब वापसी होगी. आखिरकार 21 साल बाद (1991 में) वह दिन आया, जब साउथ अफ्रीका में बदलाव आया और वहां रंगभेद की नीति को खत्म किया गया.
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका
मैच: 11
जीता: 1 (बनाम श्रीलंका, ढाका, चैम्पियंस ट्रॉफी 1998)
हारे: 9
बराबरी: 1 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 1999)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved