img-fluid

साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 में पाकिस्तान को धूल चटा रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

October 29, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका(Pakistan vs South Africa) तीन मैच की टी20 सीरीज(T20 series) का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम(Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम ने पाकिस्तान को 55 रनों के अंतर से धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने रीजा हेंड्रिक्स के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 18.1 ओवर में ही 139 के स्कोर पर ढेर होकर अपने हथियार डाल दिए। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ इतिहास भी रचा। वह रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए T20I मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है।


जी हां, पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इससे पहले 8 मैच खेले गए थे, जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम को हर बार जीत मिली थी। यह वजह थी कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

बात मैच की करें तो, 195 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत सधी हुई रही थी, मगर मिडिल ऑर्डर के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम यह मैच हार गई।

साहिबजादा फरहान (24) और सैम अयूब (37) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद बाबर आजम 0, कप्तान सलमान आगा 2, विकेट कीपर उस्मान खान 12 और हसन नवाज 3 रन बनाकर आउट हो गए। 11.3 ओवर में 85 के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन में थी, वहीं 7 विकेट वह 89 के स्कोर पर खो चुकी थी।

कॉर्बिन बॉश और जॉर्ज लिंडे की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काम तमाम किया। बॉश ने 4 तो लिंडे ने 3 विकेट चटकाए। जॉर्ज लिंडे ने इससे पहले बैटिंग में भी अपना योगदान दिया था, उन्होंने 22 गेंदों पर 36 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Share:

  • Bigg Boss 19: नॉमिनेट होने के बाद कुनिका ने घर में किया बवाल, अभिषेक-अशनूर से भिड़ी फरहाना

    Wed Oct 29 , 2025
    मुंबई। टीवी का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) शुरुआत से ही फैंस के पसंदीदा शो बना हुआ है। इस हफ्ते की शुरुआत में ही घरवालों के बीच काफी बहसबाजी हो गई।अभिषेक बजाज और अशनूर (Abhishek Bajaj – Ashnoor) की गलती की सजा पूरे घर वालों को मिली। बिग बॉस ने अभिषेक बजाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved