
नई दिल्ली । पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi Test)जीतकर कोलकाता(Kolkata) आई दक्षिण अफ्रीकी टीम(South African team) ने शुक्रवार से भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व स्पिनरों का सामना करने और गेंदबाजों की लय बिगाड़ने के इरादे से नेट पर मंगलवार को काफी पसीना बहाया।
विश्व टेस्ट चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका ने नये चक्र की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ कराके की। दूसरे टेस्ट में उसने आठ विकेट से जीत दर्ज की।
जून में टीम को पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब दिलाने के बाद पहली बार फिट होकर वापसी कर रहे कप्तान तेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम ने अभ्यास किया। अभ्यास सत्र में जोर स्पिन का सामना करने पर था।
बावुमा ने थ्रो डाउन का सामना किया। सीनियर बल्लेबाज एडेन माक्ररम ने सलामी जोड़ीदार रियान रिकेलटन के साथ बल्लेबाजी की। बेंगलुरु में रविवार को दक्षिण अफ्रीका टीम ने 400 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करके भारत ए को हराया था जिससे भी टीम के हौसले बुलंद थे। बावुमा और जुबैर हमजा उस टीम का हिस्सा थे।
बावुमा की गैरमौजूदगी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले टोनी डि जोर्जी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक समेत 175 रन बनाये थे। वह भारत में अपना पहला मैच खेलेंगे।
बावुमा के आने के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होना लाजमी है और पिछले दो टेस्ट में 46 रन ही बना सके डेवाल्ड ब्रेविस को बाहर रहना पड़ सकता है। ट्रिस्टन स्टब्स भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिन्होंने ऑफ स्पिनरों और बायें हाथ के स्पिनरों का सामना किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved