img-fluid

हार्दिक और वरुण के आगे साउथ अफ्रीका का सरेंडर, टीम इंडिया ने जीती सीरीज

December 19, 2025

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपना दबदबा दिखाते हुए एक और सीरीज पर कब्जा कर लिया. अहमदाबाद में टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

शुक्रवार 19 दिसंबर को सीरीज का ये आखिरी मैच खेला गया और इसमें संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिला. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से एक दिन पहले मिले मौके को सैमसन ने भुनाया और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई. कप्तान सूर्यकुमार यादव तो फिर फेल हुए लेकिन फिर तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या का तूफान आया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 105 रन की तूफानी साझेदारी की.


हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जो इस सीरीज में उनका दूसरा था. तिलक ने भी सीरीज में दूसरी बार फिफ्टी जड़ी और आखिरी ओवर तक टिके रहे. हार्दिक 20वें ओवर में आउट हुए और 25 गेंदों में 63 रन उड़ाकर लौटे. वहीं तिलक ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हुए लेकिन तब तक 42 गेंदों में 73 रन वो जड़ चुके थे. टीम इंडिया ने आखिरकार 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका ने भी उतने ही विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की. खास तौर पर क्विंटन डिकॉक ने तो अर्शदीप सिंह की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने एक और बेहतरीन अर्धशतक जमाया और 10वें ओवर में ही टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया था. ऐसा लग रहा था कि डिकॉक टीम को जीत तक पहुंचा देंगे लेकिन टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह ने उन्हें अपनी ही गेंद पर आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद अगला झटका हार्दिक ने दिया, जब उन्होंने विस्फोटक बैटिंग कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन लौटाया.

इसके बाद तो वरुण चक्रवर्ती का कहर बरपा, जिन्होंने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर एडन मार्करम और डोनोवन फरेरा को पवेलियन लौटा दिया. यहां से साउथ अफ्रीका के विकेट गिरते ही रहे और टीम इंडिया जीत के करीब आती रही. आखिरकार 20 ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट खोकर 201 रन तक ही पहुंच सकी और टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज जीत ली. वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

Share:

  • देश के पहले एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, बनाने में लगी 140 मीट्रिक टन लकड़ी

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्ली: भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल है, लेकिन क्या आपने कभी बांस की लकड़ी से बना टर्मिनल देखा है? आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पहली बार किसी एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण सिर्फ बांस की लकड़ी के हुआ है. इस टर्मिनल को बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved