img-fluid

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले 10-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

November 12, 2020

कोलंबो। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) अपने 22 खिलाड़ियों के लिए 10-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा। एसएलसी ने एक बयान में कहा कि 13 नवंबर से शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ‘बायो-सिक्योर एनवायरनमेंट’ के तहत किया जाएगा।

एसएलसी ने कहा,”श्रीलंका क्रिकेट 13 नवंबर, 2020 से पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा, जो राष्ट्रीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केंद्रित होगा।”

बोर्ड ने आगे कहा,” 22 खिलाड़ी 10-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे, जो ‘बायो-सिक्योर एनवायरनमेंट’ के तहत आयोजित किया जाएगा। एक बार जब प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो जाता है, तो लंका प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी सीधे हंबनटोटा चले जाएंगे, जबकि बाकी 22 नवंबर को कोलंबो लौट जाएंगे।”

एसएलसी ने कहा कि राष्ट्रीय टेस्ट टीम 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सेना भर्ती घोटाले में राजफाश, आईएसआई से धंधेबाजों का हो सकता है लिंक

    Thu Nov 12 , 2020
    नई दिल्ली। सेना की भर्ती प्रक्रिया में क्या पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका है। क्या आईएसआई भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है। दरअसल यह सवाल उठ रहा था और इस संबंध में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बरेली में रिक्रूटमेंट सेंटर पर छापमेरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved