img-fluid

दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप की ईटानगर में शुरुआत

May 15, 2023

रिजिजू ने कहा- ऐतिहासिक क्षण

नई दिल्ली (New Delhi)। दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप (South Asian Youth Table Tennis Championship) की शुरुआत रविवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर में रंगारंग कार्यक्रम से हुई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू (kiran rijiju) ने इसे अरुणाचल प्रदेश के खेल इतिहास में महत्वपूर्ण क्षण बताया।


दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 ईटानगर में 14 से 17 मई तक होने जा रही है। अरुणाचल पूर्व संसदीय क्षेत्र के सांसद किरण रिजिजू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चैंपियनशिप में छह देशों- भूटान, बांग्लादेश, भारत, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल के 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

तस्वीरों के साथ ट्वीट कर रिजिजू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के खेल इतिहास में एक बड़ा क्षण है। सभी बेहतरीन युवा प्रतिभाएं ईटानगर में दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप-2023 में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों को वे शुभकामनाएं देते हैं।

उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हमारे सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में रंगारंग प्रदर्शन के साथ हुई।

Share:

  • IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल को 112 रन के बड़े अंतर से हराया

    Mon May 15 , 2023
    जयपुर (Jaipur)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League -IPL) 2023 में रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore – RCB) ने राजस्थान रॉयल (आरआर) (Rajasthan Royal – RR)) को 112 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मुकाबले में आरसीबी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved