img-fluid

साउथ के मशहूर एक्टर जीवी बाबू का निधन, इंडस्ट्री को बड़ा झटका

May 25, 2025

डेस्क। तेलुगु रंगमंच और साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जीवी बाबू का 25 मई, 2025 को वारंगल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कुछ समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। जीवी बाबू ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी और तेलुगू फिल्मों में भी अपने काम से खूब नाम कमाया। उनके निधन की खबर की पुष्टि ‘बालागम’ के निर्देशक वेणु येलदंडी ने की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


बाबू के बारे में बात करते हुए, वेणु ने एक्स पर लिखा, ‘जी.वी. बाबू अब नहीं रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन थिएटर में बिताया। आखिरी दिनों में, मुझे बालागम के माध्यम से उन्हें पेश करने का सौभाग्य मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ अब एक्टर के निधन की खबर से उनके फैंस हैरान हैं। साउथ इंडस्ट्री में भी मातम पसरा हुआ है। इंडस्ट्री के तमाम सितारे और उनके चाहने वाले जीवी बाबू को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Share:

  • बलूचिस्तान प्रांत में पत्रकार की गोली मारकर बर्बरता से हत्या, हमलावर फरार

    Sun May 25 , 2025
    कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब उन्होंने अपहरण की कोशिश का विरोध किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल लतीफ बलूच क्वेटा स्थित ‘डेली इंतिखाब’ समाचार पत्र में कार्यरत थे और लंबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved