
डेस्क। तेलुगु रंगमंच और साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जीवी बाबू का 25 मई, 2025 को वारंगल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कुछ समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। जीवी बाबू ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी और तेलुगू फिल्मों में भी अपने काम से खूब नाम कमाया। उनके निधन की खबर की पुष्टि ‘बालागम’ के निर्देशक वेणु येलदंडी ने की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बाबू के बारे में बात करते हुए, वेणु ने एक्स पर लिखा, ‘जी.वी. बाबू अब नहीं रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन थिएटर में बिताया। आखिरी दिनों में, मुझे बालागम के माध्यम से उन्हें पेश करने का सौभाग्य मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ अब एक्टर के निधन की खबर से उनके फैंस हैरान हैं। साउथ इंडस्ट्री में भी मातम पसरा हुआ है। इंडस्ट्री के तमाम सितारे और उनके चाहने वाले जीवी बाबू को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved