मुंबई। साउथ की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था, और अब दूसरा पार्ट भी गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार – पार्ट 1’ और ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रविवार तक 438 करोड़ 42 लाख रुपये कमा चुकी है और अभी भी इसकी प्रतिदिन की कमाई काफी शानदार जा रही है।
कांतारा – चैप्टर 1 की इस हफ्ते की कमाई
कांतारा – चैप्टर 1 की इस वीकेंड की कमाई की बात करें तो बीते शुक्रवार को इसने 22 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शनिवार की कुल कमाई 39 करोड़ रुपये रही और वहीं रविवार को इसका कुल कलेक्शन 39 करोड़ 77 लाख रुपये रहा। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को फिल्म की कमाई में 75.28% की ग्रोथ देखने को मिली लेकिन रविवार को कमाई का ग्राफ सिर्फ 1.97% ऊपर गया। इसके साथ ही इस फिल्म ने ‘सालार – पार्ट 1’ और ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ को पछाड़ दिया है।
बता दें कि बाहुबली द बिगनिंग की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 420 करोड़ रुपये रही थी वहीं सालार – पार्ट 1 ने कुल मिलाकर 406 करोड़ 45 लाख रुपये कमाए थे। इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने आमिर खान की दंगल (387.38 करोड़), रजनीकांत की जेलर (348.55 करोड़) और रणबीर कपूर की संजू (342.57 करोड़) को भी लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि कांतारा – चैप्टर 1 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है, ऐसे में देखना यह है कि इसका कुल कलेक्शन कितना रहता है।
लागत भी नहीं निकाल पाई सनी संस्कारी
कांतारा – चैप्टर 1 के साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ किसी तरह अपनी लागत निकालने के लिए लड़ रही है। फिल्म की बीते 12 दिनों में कुल कमाई 50 करोड़ रुपये भी नहीं हो पाई है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी जद्दोजेहत जारी है। यह एक रॉमकॉम ड्रामा फिल्म है जिसे IMDb पर 6.4 रेटिंग मिली हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved