
उज्जैन। हर शनिवार को अब शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शहर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुछ देर के लिए सफाई करेंगे और स्वच्छता का संदेश देंगे। आज नृसिंहघाट पर यह काम किया गया। स्वच्छ शनिवार 2.0 के अंतर्गत आज सुबह नरसिंह घाट पर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और महापौर मुकेश टटवाल पहुंचे। यहां इन्होंने नरसिंह घाट की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और इसके बाद झाडू हाथ में थाम कर परिसर में 10 मिनिट तक साफ-सफाई की। इस दौरान अपर आयुक्त आदित्य नागर, क्षेत्रीय पार्षद लीला वर्मा एवं स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved