
नई दिल्ली । आज होली (Holi) का त्यौहार है, साथ ही आज शुक्रवार को जुमे की नमाज (Jumma Namaz) भी है। इसलिए कई राज्यों में रमजान के महीने में जुमे की नमाज़ के दिन मुसलमानों (Muslims) पर रंग ना पड़े इसलिए जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। वहीं कई राज्यों में पुलिस ने होली मनाने को लेकर एडवाइजरी जारी कर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
इस सबके बीच औरंगजेब की तारीफ करने के बाद चारों तरफ से बुरे घिरे अबू आजमी ने अपने बयान पर पहले माफी मांग ली थी वहीं अब होली से को लेकर बयान जारी किया है। ये संदेश मुसलमानों और हिंदुओं दोनों के लिए है।
बता दें ये वो ही सपा विधायक अबू आजमी हैं जिन्होंने मुगल शासन औरंगजेब के इंसाफ पसंद शासन बताते हुए उसकी जमकर तारीफ की थी। जिसके चलते महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से उन्हें निलंबित कर दिया था। अबू आजमी लगातार अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं लेकिन उनकी जमकर आलोचना हो रही हैं।
वहीं अब होली से पहले अबू आजमी ने कहा कि “कल जिनका होली का त्योहार है मैं उन भाइयों से निवेदन करूंगा कि जानबूझकर किसी मुसलमान पर रंग मत डालिए। नमाज़ घर में पढ़ी जा सकती है, लेकिन जुमे की नमाज़ मस्जिद में पढ़ना ज़रूरी है! मैं मुसलमान भाइयों से भी कहूंगा है कि अगर रंग पड़ भी जाता है तो कोई लड़ाई झगड़ा मत कीजिए! हम अपने हिंदू भाइयों से निवेदन करेंगे कि कोई ऐसा काम मत कीजिए जिससे लड़ाई झगड़ा बढ़े! ”
रमज़ान में जुम्मा और होली का त्यौहार साथ आ रहे है। मेरा बिरादराने वतन मेरे हिंदू भाइयों से निवेदन है कि किसी को छेड़ने के लिए उनपर रंग ना डालें और मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है अगर कही कोई आप पर रंग डालता भी है तो सब्र कीजिए। हमारी हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि आपसी भाईचारगी बढ़े और… pic.twitter.com/9WNoYK0b8i
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) March 13, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved