img-fluid

अबू आजमी ने होली को लेकर दिया बयान, कहा- मुसलमान भाइयों पर अगर रंग पड़ भी जाता है तो…

March 14, 2025

नई दिल्‍ली । आज होली (Holi) का त्‍यौहार है, साथ ही आज शुक्रवार को जुमे की नमाज (Jumma Namaz) भी है। इस‍लिए कई राज्‍यों में रमजान के महीने में जुमे की नमाज़ के दिन मुसलमानों (Muslims) पर रंग ना पड़े इसलिए जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। वहीं कई राज्‍यों में पुलिस ने होली मनाने को लेकर एडवाइजरी जारी कर सख्‍त निर्देश जारी किए हैं।

इस सबके बीच औरंगजेब की तारीफ करने के बाद चारों तरफ से बुरे घिरे अबू आजमी ने अपने बयान पर पहले माफी मांग ली थी वहीं अब होली से को लेकर बयान जारी किया है। ये संदेश मुसलमानों और हिंदुओं दोनों के लिए है।


बता दें ये वो ही सपा विधायक अबू आजमी हैं जिन्‍होंने मुगल शासन औरंगजेब के इंसाफ पसंद शासन बताते हुए उसकी जमकर तारीफ की थी। जिसके चलते महाराष्‍ट्र विधानसभा के बजट सत्र से उन्‍हें निलंबित कर दिया था। अबू आजमी लगातार अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं लेकिन उनकी जमकर आलोचना हो रही हैं।

वहीं अब होली से पहले अबू आजमी ने कहा कि “कल जिनका होली का त्योहार है मैं उन भाइयों से निवेदन करूंगा कि जानबूझकर किसी मुसलमान पर रंग मत डालिए। नमाज़ घर में पढ़ी जा सकती है, लेकिन जुमे की नमाज़ मस्जिद में पढ़ना ज़रूरी है! मैं मुसलमान भाइयों से भी कहूंगा है कि अगर रंग पड़ भी जाता है तो कोई लड़ाई झगड़ा मत कीजिए! हम अपने हिंदू भाइयों से निवेदन करेंगे कि कोई ऐसा काम मत कीजिए जिससे लड़ाई झगड़ा बढ़े! ”

Share:

  • फलस्तीनी कार्यकर्ता महमूद की हिरासत के खिलाफ ट्रंप टावर में घुसे सैंकड़ों प्रदर्शनकारी

    Fri Mar 14 , 2025
    न्यूयॉर्क। फलस्तीनी कार्यकर्ता (Palestinian Activist) और कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) के छात्र महमूद खलील की हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को मैनहट्टन में ट्रंप टॉवर (Trump Tower) में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी घुस आए। वहीं, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के बाद पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहूदी वॉयस फॉर पीस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved