
लखनऊ । लखनऊ में इमारत ढहने के मामले में (In Lucknow Building Collapse Case) समाजवादी पार्टी विधायक (SP MLA) शाहिद मंजूर के बेटे (Shahid Manzoor’s Son) नवाजिश शाहिद (Nawazish Shahid) को हिरासत में लिया गया (Detained) । इस इमारत को नवाजिश शाहिद और सपा नेता के भतीजे मोहम्मद तारिक ने खरीदा था।
खबरों के मुताबिक, पुलिस ने नवाजिश को हिरासत में लेकर एक घंटे तक पूछताछ की और बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे लखनऊ ले आई। बता दें कि इस बिल्डिंग का नाम नवाजिश की बेटी अलाया के नाम पर है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि आवश्यक अनुमति के बिना भवन का निर्माण अवैध रूप से किया गया था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत कैसे गिरी।
डीजीपी चौहान ने कहा, यह समय सब्र करने का है, जल्दबाजी करने का नहीं, क्योंकि बचाव कार्य वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है, और मुझे विश्वास है कि जो लोग अंदर फंसे हैं उन्हें बचा लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved