img-fluid

आजम खां से उनके घर जाकर मुलाकात की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने

October 08, 2025


लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने आजम खां से उनके घर जाकर मुलाकात की (Met Azam Khan at his Home) ।


समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को बाद में हेलीकॉप्टर से रामपुर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा। यहां पर आजम खां ने उन्हें रिसीव किया। इसके बाद दोनों नेता उनके घर के लिए रवाना हो गए । दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई । यहां पहले से ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे। आजम के जेल से छूटने के बाद उनकी यह पहली मुलाकात है।

ज्ञात हो कि एक दिन पहले आजम खां ने कहा था कि वे सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे। सपा मुखिया अखिलेश के पहुंचते ही विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। पुलिस ने मीडियाकर्मियों को आजम खां के आवास के बाहर ही रोक दिया । जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचा, सपा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार नारेबाजी करती रही। जिले के सपा अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता पहले से ही यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासन मंगलवार से ही सतर्क था। जौहर विश्वविद्यालय और आजम खां के आवास के आस-पास कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।

 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात सपा के मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट रखने की रणनीति का हिस्सा है। रामपुर, मुरादाबाद, और अमरोहा जैसे पश्चिमी यूपी के इलाकों में आजम खान की मजबूत पकड़ रही है। आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और दिवंगत मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यह मुलाकात न केवल पुराने रिश्तों को फिर से मजबूत करने के साथ पार्टी में एकता का संदेश देने का भी प्रयास है। अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Share:

  • MP हाईकोर्ट में OBC आरक्षण को लेकर दोबारा हो सकती है सुनवाई, कल सुप्रीम कोर्ट ले सकता है अहम फैसला

    Wed Oct 8 , 2025
    जबलपुर। ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) की फिर से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की जनसंख्या, भौगोलिक, सामाजिक परिस्थितियों को हाईकोर्ट बेहतर समझ सकता है। सुप्रीम कोर्ट सभी अंतरिम आदेश को वैकेट कर मामलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved