
केप केनवरल। ऐसा पहली बार हुआ है जब स्पेसएक्स (SpaceX) ने नासा(NASA) के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए किसी यान और रॉकेट (Vehicles and Rockets) का फिर से प्रयोग किया है। इस रॉकेट(Rockets) का इस्तेमाल पिछले नवंबर में कंपनी की दूसरी मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान(Manned Space flight) के लिए किया गया था।
स्पेसएक्स (SpaceX) ने शुक्रवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को एक बार प्रयुक्त हो चुके रॉकेट और यान को नए सिरे से बना कर अंतरिक्ष की कक्षा (Space orbit) में भेजा। एलन मस्क (Elon Musk) की तेजी से बढ़ती इस कंपनी ने एक साल के भीतर तीसरी बार मानवयुक्त अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष में भेजा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved