
नई दिल्ली । नवी मुंबई(navi mumbai) के एक कॉलेज(college) के बाहर छात्र के साथ मारपीट का मामला(assault case) सामने आया है। छात्र ने कथित तौर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में अन्य छात्रों से मराठी में बात करने को कहा था और इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का नाम लिया। इस बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें छात्र को गंभीर चोटें आई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब एक कॉलेज व्हाट्सएप ग्रुप पर भाषा को लेकर बहस छिड़ गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार को कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ छात्र हिंदी में संदेश भेज रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने मराठी में जवाब दिया, “मराठी में बोला करो, नहीं तो राज ठाकरे आ जाएंगे।” यह टिप्पणी विवाद की वजह बन गई।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे अकसर राज्य में मराठी भाषा और अस्मिता के मुद्दे को लेकर मुखर रहते हैं। हाल के दिनों में एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे कई हमले किए गए हैं, जिनमें ठाणे में एक दुकानदार और नांदेड़ में एक सार्वजनिक शौचालय में काम करने वाले व्यक्ति पर हमले शामिल हैं।
ताजा मामले में व्हाट्सएप ग्रुप पर शुरू हुई यह बहस अगले दिन और बढ़ गई। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे वाशी के एक कॉलेज के बाहर चार छात्रों ने मिलकर उस छात्र पर हमला कर दिया जिसने मराठी में बोलने की अपील की थी। हमलावरों में फैजान नाइक नामक एक छात्र ने पीड़ित छात्र के सिर पर हॉकी स्टिक से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाशी डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) आदिनाथ बुधवंत ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा, “दो समूहों के बीच झगड़े को लेकर वाशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह विवाद व्हाट्सएप ग्रुप में हुई बहस के बाद उत्पन्न हुआ। शिकायतकर्ता को लकड़ी की छड़ी से पीटा गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी सक्रिय हो गई है। एमएनएस के प्रवक्ता गजानन काले ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर हमलावर छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। काले ने कहा, “हम पीड़ित छात्र और उसके परिवार से भी मिले हैं। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” पुलिस अब हमलावर छात्रों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया में लगी है। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना ने राज्य में भाषा और पहचान से जुड़ी बहस को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved