img-fluid

कांग्रेस सांसदों पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, आप ही सांसदों के अधिकार छीन रहे

February 13, 2025

नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of Lok Sabha) ओम बिरला (Om Birla) ने गुरुवार को सदन में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसदों (Congress MPs) को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘आपकी पार्टी ने देश में लंबे समय शासन किया है। अब आप ही नियोजित तरीके से हंगामा करके सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं।’ दरअसल, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसद अदाणी समूह (Adani Group) से संबंधित एक खबर को लेकर सदन में हंगामा कर रहे थे।

क्या है मामला?
सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे। ओम बिरला ने उनसे नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा, ‘आप प्रश्नकाल के दौरान नियोजित तरीके से गतिरोध करते हैं, यह अच्छी परंपरा नहीं है। आपने इतने साल शासन किया है, आप सदन में व्यवधान पैदा करना करते हैं।’


लोकसभा अध्यक्ष ने क्या कहा?
बिरला का कहना था, ‘मैंने कहा है कि दोपहर 12 बजे विषय को रखने देंगे, लेकिन आप चर्चा नहीं चाहते। आप महत्वपूर्ण विषयों को सदन में नहीं लाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय होती है। यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। आप सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं।

किस मुद्दे पर हंगामा?
विपक्षी सदस्यों ने जिस खबर को लेकर हंगामा किया, उसमें दावा किया गया है कि सरकार ने गुजरात में अदाणी समूह के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के लिए मार्ग प्रशस्त करने के मकसद से पाकिस्तान सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील दी है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने इस कारोबारी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है।

Share:

  • The number of Indians seeking asylum in America increased by 470 percent in 5 years: Report reveals

    Thu Feb 13 , 2025
    New Delhi. US President Donald Trump has started a campaign to expel illegal migrants from the country as soon as he took the oath, the effect of which is being seen in many countries including India. More than 100 Indians who dreamed of settling in America were deported to India through a plane recently and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved