
डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) में लोगों की सुरक्षा का हाल बेहाल है। कभी अहमदियों को निशाना बनाया जाता है, कई हिंदुओं को टारगेट किया जाता है। लेकिन, अब हालात ऐसे हो गए हैं कि कट्टरपंथी (Radical) सरेआम पत्रकारों (Journalists) की हत्या (Murder) कर दे रहे हैं।
दरअसल, कराची में टेलीविजन चैनल पर इजरायल के समर्थन में टिप्पणी कर रहे एक पत्रकार की कट्टरपंथी इस्लामी समूह के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी है। सिंध प्रांत के गृह मंत्री ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। कराची के मालिर इलाके में टेलीविजन चैनल कार्यालय से बाहर निकलते समय 21 सितंबर को पत्रकार एवं एंकर इम्तियाज मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में संदिग्ध चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved