
इंदौर। इंदौर (Indore) शहर कांग्रेस अध्यक्ष (congress president) पद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) ने आखिरकार अपने खास समर्थक विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) की जगह अरविंद बागड़ी की नियुक्ति कर दी। लंबे समय से उन्हें हटाने की कवायद चल रही थी। बागड़ी के साथ–साथ गोलू आग्निहोत्री का नाम भी प्रबल दावेदारों में था। वैसे बाकलीवाल अपने आपको सेफ जोन में मानकर चल रहे थे, लेकिन आज रात कमलनाथ ने फैसला ले ही लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved